Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी की कुल 70 सीटों में से 29 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इसमें कई दिग्गज नेताओं को मौका दिया गया है। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल की पार्टी को छोड़कर जाने वाले नेताओं को भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

बागियों पर बीजेपी ने लगाया दांव

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजकुमार आनंद को पहले तो बहुजन समाज पार्टी के साथ में गए। इसके कुछ ही वक्त बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अब बीजेपी ने उन्हें पटेल नगर विधानसभा सीट से ही उम्मीदवार बनाया है। वहीं केजरीवाल से बागी हुए छतरपुर के विधायक करतार सिंह तंवर को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। उन्हें छतरपुर सीट से ही बीजेपी ने चुनावी दंगल में उतारा है।

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत को भारतीय जनता पार्टी ने बिजवासन से टिकट दिया है। वह अभी नजफगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं। आप सरकार में मंत्री बिजवासन से ही टिकट चाह रहे थे। बीजेपी ने उनकी इच्छा को पूरा करते हुए बिजवासन से ही चुनावी दंगल में उतारा है। कैलाश गहलोत को नजफगढ़ से चुनाव लड़ाया जाएगा या बिजवासन से यह काफी चर्चा का विषय बना हुआ था।

आंकड़ों में समझिए- कालकाजी सीट से आतिशी को कितनी टक्कर दे पाएंगी अलका लांबा? 

राजकुमार चौहान भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें बीजेपी ने मंगोलपुरी से टिकट दिया है। इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह को टिकट दिया गया है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली को भी बीजेपी ने गांधी नगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मनजिंदर सिंह सिरसा को भी राजौरी गार्डन से मैदान में उतारा गया है।

बीजेपी ने इन दिग्गजों को भी चुनावी दंगल में उतारा

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को नई दिल्ली सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। दक्षिण दिल्ली से 2024 तक बीजेपी सांसद रहे रमेश बिधूड़ी मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। बिधूड़ी को बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से अलका लांबा को मैदान में उतारा है। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, अनुभवी ओम प्रकाश शर्मा, अजय महावर और जितेंद्र महाजन समेत मौजूदा बीजेपी विधायक क्रमशः रोहिणी, विश्वास नगर, घोंडा और रोहतास नगर से फिर से चुनाव लड़ेंगे।

सीटप्रत्याशी
आदर्श नगरराज कुमार भाटिया
बादलीदीपक चौधरी
रिठालाकुलवंत राणा
नागलोई जाटमनोज शौकीन
मंगोलपुरीराजकुमार चौहान
रोहिणीविजेंद्र गुप्ता
शालीमार बागरेखा गुप्ता
मॉडल टाउनअशोक गोयल
करोल बागदुष्यंत कुमार गौतम
पटेल नगरराज कुमार आनंद
राजौरी गार्डनसरदार मनजिंदर सिंह सिरसा
जनकपुरीआशीष सूद
बिजवासनकैलाश गहलोत
नई दिल्ली</td>प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
जंगपुरातरविंदर सिंह मारवा
मालवीय नगरसतीश उपाध्याय
आर के पुरमअनिल शर्मा
महरौलीगजेंद्र शर्मा
छतरपुरकरतार सिंह कंवर
अंबेडकर नगरखुशीराम चुनार
कालकाजीरमेश बिधूड़ी
बदरपुरनारायण दत्त शर्मा
पटपड़गंजरविंद्र नेगी
विश्वास नगरओम प्रकाश शर्मा
कृष्णा नगरअनिल गोयल
सीमापुरीकुमारी रिंकू
रोहतास नगरजितेंद्र महाजन
घोंडाअजय महावर

सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस व आप उम्मीदवार जानने के लिए यहां क्लिक करें…