पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के साथ ही पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। वहीं एक टीवी डिबेट में एंकर के एक सवाल पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राजस्थान में बेरोजगारी दर बताते हुए कांग्रेस को जवाब देने की कोशिश की।

दरअसल आजतक पर हो रहे एक डिबेट शो में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने देश में बढ़ रही महंगाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने गौरव भाटिया से सवाल किया कि चुनाव बाद लगातार 5 दिनों से तेल के दामों में वृद्धि हो रही है और आप यहां बैठकर अपनी जीत पर इतरा रहे हैं। इसपर एंकर ने भी गौरव भाटिया से पूछा कि गौरव जी सच तो है कि चुनाव बाद आखिर तेल के दामों में वृद्धि क्यों हो रही है?

इसपर गौरव भाटिया ने कहा कि जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है और हमने जो घोषणा पत्र में वादे किये थे उसको पूरा करेंगे। इस पर कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि आपने पिछले घोषणा पत्र में 72 लाख नौकरियां देने का वादा किया था उसमें से कितने दी है इस बार?

इस पर गौरव भाटिया ने आंकड़े दिखाते हुए कहा कि, मैडम मैं राहुल गांधी की तरह झूठ नहीं बोलता। राजस्थान में बेरोजगारी दर 32.3 है। इसके बाद सुप्रिया ने कहा कि इस देश में झूठ बोलने का सेहरा तो सिर्फ भाजपा नेताओं पर ही बंधता है।

बता दें कि देश में मौजूदा हालात में बेरोजगारी का मुद्दा बड़ी समस्या बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि इससे जम्मू कश्मीर भी अछूता नहीं है। बता दें कि इस साल फरवरी महीने में जहां राजस्थान में बेरोजगारी दर 32.3 तो वहीं हरियाणा 31, झारखंड 15 और बिहार में 14 फीसदी है। वहीं बेरोजगारी दर में जम्मू कश्मीर 13.2 के साथ पांचवे स्थान पर है।

ऐसे में आए दिन बेरोजगार युवाओं के साथ विपक्ष भी केंद्र पर हमलावर नजर आ रहा है। वहीं इस बेरोजगारी के बीच महंगाई का मुद्दा भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बता दें कि बीते कुछ दिनों पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की वृद्धि देखी जा रही है। आलम यह है कि पिछले पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।