लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही अधिसूचना जारी कर सकता है। इसको लेकर बीजेपी लगातार बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने गठबंधन को मजबूत करने में जुटी हुई है। इन सबसे इतर बीजेपी चुनावी मोड में आ चुकी है और खबरें हैं कि तारीखों के ऐलान से पहले ही बीजेपी अपने 10 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। खास बात यह है कि पहली ही लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सीटों का ऐलान हो सकता है।

बता दें कि पीएम मोदी द्वारा दिए गए 370 सीटों के टारगेट के लिए काम करने वाली बीजेपी में अब माथापच्ची शुरु हो गई है कि आखिर इस बार किसे टिकट दिया जाए और कितने टिकट काटे जाएं। आज बीजेपी हेडक्वार्टर में यूपी की 80 सीटों को लेकर अहम बैठक हुई थी जो कि करीब दो घंटे तक चली थी। इस बैठक में बीजेपी के चाणक्य अमित शाह के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत अहम नेता शामिल थे।

इस बैठक के दौरान एक अहम मुद्दे पर भी चर्चा हुई है जो कि प्रत्याशियों की घोषणा से संबंधित था। इसमें चर्चा हुई कि कमजोर सीटों पर तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाए जिससे प्रत्याशियों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े और वे अच्छे से चुनाव की तैयारी कर पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राज्यों के प्रभारी बनाए गए पार्टी नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में चुनावी अभियान और जन संपर्क कार्यक्रमों का जायजा लिया गया है।

सूत्रों ने बताया है कि पार्टी नेतृत्व ने समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने और बूथ स्तर पर मतदाताओं से जुड़ने के लिए एक गहन अभियान की आवश्यकता पर जोर दिया है। इसके अलावा खास बात यह भी पता चली है कि पार्टी चुनावी तारीखोें के ऐलान से पहले ही पार्टी 100 प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।

सूत्र बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी फिर वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पीएम मोदी का नाम यूपी बीजेपी की ओर से प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की हारी हुई लोकसभा सीटों पर तीन-तीन नामों के पैनल पर चर्चा हुई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान एनडीए 73 सीटों पर जीत दर्ज करके सत्ता में आया था लेकिन एनडीए को 2019 में 62 सीटें ही मिली थी। ऐसे में हारी हुई सभी सीटों पर पार्टी ज्यादा जोर देने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि बीजेपी की पहली ही लिस्ट में बीजेपी नेता अमित शाह से लेकर पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा उन सीटों पर पहले कैंडिडेट्स उतारे जा सकते हैं, जहां पार्टी छोटे अंतर से चुनाव हारी थी। गौरतलब है कि यूपी के अलावा बीजेपी ने छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना औऱ केरल की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई है।