BJP Attack On Charanjeet Singh Channi Statement: लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से अमृतपाल सिंह के समर्थन में की गई टिप्पणी कांग्रेस पार्टी पर भारी पड़ गई है। इसको लेकर बीजेपी समेत पूरे एनडीए के नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं। बीजेपी के सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि जिसकी हैसियत नहीं है चवन्नी की वह चन्नी आज आतंकवादियों के समर्थन में बोल रहे हैं। वो आज आतंकियों को तमाम तरह के अलंकरण से अलंकृत कर रहे हैं।
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी कनाडा में कुछ राष्ट्र-विरोधी तत्वों के निर्देश पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस को उन्हें निष्कासित कर देना चाहिए। अगर कांग्रेस उनके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहती है, तो इसका मतलब है कि वे भी ऐसे राष्ट्र-विरोधी लोगों से जुड़े हुए हैं। दिनेश शर्मा ने कहा कि चन्नी के अंदर आतंकवाद-समर्थक की भावना जाग गई है। उन्हें कांग्रेस का आशीर्वाद हासिल है। उन्होंने कहा कि कनाडा के लोगों के द्वारा जो आतंकी गतिविधियों के द्वारा दिया जाने वाला चंदा है। यह उसकी चाह बोल रही है। ये चन्नी की चाह नहीं यह चंदे की चाह है। दिनेश शर्मा ने कहा कि अमृतपाल के बारे में इनकी अमृतवाणी क्यों निकल रही है इसके बारे में कांग्रेस को सोचना चाहिए और इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
देश विरोधी तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार
इस मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा, सरकार किसी को दबाने की कोशिश नहीं कर रही है। लेकिन सरकार किसी को भी बर्दाश्त नहीं करेगी जो देश विरोधी तत्वों के साथ खड़ा है। उन्हें लोगों ने चुना है और जब तक वह देश के पक्ष में बात करेंगे, सरकार उनका समर्थन करेगी। हालांकि, सरकार उन लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी जो देश विरोधी तत्वों का समर्थन करते हैं।
चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या टिप्पणी की
केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चन्नी ने कहा कि देश अघोषित आपातकाल का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर दिन बीजेपी आपातकाल का जिक्र करती है। लेकिन आज देश में आज अघोषित आपातकाल चल रहा है। गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई, लेकिन उनके परिवार को न्याय नहीं मिला।
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब में 20 लाख लोगों द्वारा चुने गए सांसद को एनएसए लगाकर जेल में डाल दिया है। वह अपने यहां के लोगों की बात भी नहीं रख पा रहा है। यह भी आपातकाल ही है। चन्नी ने कहा कि किसान अपने अधिकार मांगने पर खालिस्तानी घोषित कर दिए जाते हैं। उन्हें रोकने के लिए एक कंक्रीट बैरिकेडिंग बनाई गई है ताकि वे दिल्ली न आ सकें। यह भी एक आपातकाल है।