BJP Congress Candidate: दिल्ली चुनाव की बिसात पर अब उम्मीदवारों की स्थिति लगभग साफ हो गई है। सबसे ज्यादा इंतजार आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ बीजेपी-कांग्रेस कैंडिडेट्स को लेकर था, अब दोनों पार्टियों ने पत्ते खोल दिए हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने इस हाईप्रोफाइल सीट से युवा चेहरे सुनील यादव को मैदान में उतारा है।

कौन हैं रोमेश सभरवालः कांग्रेस प्रत्याशी रोमेश सभरवाल कई अहम पदों पर रह चुके हैं। वे दिल्ली पर्यटन के चेयरमैन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डायरेक्टर, एनएसयूआई के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव, यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रह चुके हैं। इसके अलावा भी वे लगभग दो दर्जन पदों पर रह चुके हैं।

Hindi News Live Hindi Samachar 21 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहांं क्लिक करें 

बीजेपी कैंडिडेट का प्रोफाइलः बीजेपी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली के प्रेसिडेंट सुनील यादव को मैदान में उतारा है। पेशे से वकील यादव वे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश महासचिव तक कई अहम पदों पर रह चुके हैं। बीजेपी की तरफ से इस सीट के लिए कुमार विश्वास से लेकर सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी तक के नामों पर कयास लगाए गए थे। सुनील यादव का नाम सामने आने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘सीएम केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार देखकर लग रहा है जैसे बीजेपी ने पहले ही सरेंडर कर दिया। 70/70’

केजरीवाल का गढ़ बन चुकी है सीटः गौरतलब है कि 2013 में केजरीवाल ने बड़ा उलटफेर करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता शीला दीक्षित को बड़े अंतर से हराया था। 2015 में इसी सीट से उन्होंने जीत का मार्जिन बढ़ाते हुए कांग्रेस की दिग्गज नेता किरण वालिया को हराया था।