Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने एक फोटो पोस्ट करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता पर निशाना साधा है। जिसमें में आधा फोटो राहुल गांधी है, जबकि आधा फोटो पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर का है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा भोल रहे हैं।
अमित मालवीय ने लिखा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो स्पष्ट रूप से भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है।
बीजेपी आईटी सेल चीफ ने आगे लिखा कि इसके बजाय, वे (राहुल गांधी) बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए। एक सवाल जो पहले ही DGMO ब्रीफिंग में संबोधित किया जा चुका है।
मालवीय ने कहा कि मजे की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए, या भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी के दौरान कितने विमान अपने हैंगर में खड़े रहते हुए नष्ट हो गए। राहुल गांधी के लिए आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान?
मैं राहुल गांधी के बयान का समर्थन करता हूं- प्रमोद तिवारी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान कि भारत ने कितने विमान खोए? इस पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान का पूरा समर्थन करता हूं। मैं अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी और पराक्रम को सलाम करता हूं। हाफिज (हाफिज सईद) जैसे बड़े आतंकवादी इसलिए नहीं मारे गए, क्योंकि विदेश मंत्री ने माना कि भारत ने हमला करने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। आज अगर हमारे सशस्त्र बलों को अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं, तो इसका कारण विदेश मंत्री हैं, जिन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पहले सूचित किया गया था।
RJD सांसद मनोज झा ने क्या कहा?
आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं हमेशा से यह मानता हूं कि यह देश का मिशन(ऑपरेशन सिंदूर) था लेकिन हमने इस मिशन में केंद्र सरकार की उदारता का अभाव देखा है, लेकिन अब सभी चीजों को विराम देते हुए अगर संभव हो तो सरकार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर इसे सेटल करना चाहिए।
राहुल ने क्या कहा था?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर नए आरोप लगाए गए हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि हमारे हमले से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी देना एक अपराध था। राहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। राहुल ने सवाल किया है कि ऐसा करने के लिए किसने अधिकृत किया और इसके कारण हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?
विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में क्या कहा था?
दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के बाद गुरुवार को पत्रकारों से बात हुए एस जयशंकर ने कहा था कि यह स्पष्ट है कि कौन गोलीबारी बंद करना चाहता था। हमने आतंकवादी ढांचे को नष्ट करके जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, उन्हें हासिल कर लिया है। चूंकि प्रमुख लक्ष्य हासिल कर लिए गए थे, इसलिए मुझे लगता है कि हमने उचित रूप से यह रुख अपनाया, क्योंकि ऑपरेशन की शुरुआत में ही हमने पाकिस्तान को यह संदेश भेज दिया था कि हम आतंकवादी ढांचे पर हमला कर रहे हैं, न कि सेना पर और सेना के पास यह विकल्प है कि वह खड़ी रहे और हस्तक्षेप न करे। वहीं, एक इंटरव्यू में एयर डिफेंस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने पाकिस्तानी सेना को लेकर क्या कहा? पढ़ें…पूरी खबर