उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को राज्य के शामली जिले के कैराना पहुंचे थे। उन्होंने हिंसा और गुंडा राज से पीड़ित होकर कैराना से पलायन करने और फिर वापसी करने वाले परिवारों से मुलाकात की। बता दें कि सीएम योगी ने इन परिवारों से कहा कि आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, सरकार पूरी तरह से आपके साथ है।

वहीं सीएम योगी के कैराना दौरा को लेकर माना जा रहा है कि भाजपा अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की अपनी रणनीति पर काम कर रही है। दरअसल किसान आंदोलन के चलते पश्चिमी यूपी में जाट किसानों की भाजपा से नाराजगी खुलकर देखने को मिली है। ऐसे में सीएम योगी का यह दौरा उन्हें मनाने और संतुलन बनाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।

बता दें कि पलायन कर वापसी करने वाले परिवारों ने सीएम योगी से कहा कि आपकी सरकार हमारे लिए वरदान साबित हुई है। यहां के गुंडा राज से हमें निजात मिली है। वहीं एक शख्स ने कहा कि अपराधियों को हाथ उठाकर सेरेंडर करते देख बहुत सुकून मिलता है। इस पर सीएम योगी ने कहा, खराब हुई व्यवस्थाओं को ठीक करने और अपराधियों से निपटने के लिए ही भाजपा सरकार सत्ता में आई है।

इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने एक बच्ची को अपने बगल बिठाकर उसे दुलारते दिखे। इसपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ‘बेटी डरना मत, बाबा के बगल में बैठी हो।’

सीएम योगी ने कहा कि लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए मैं आज खुद कैराना आया हूं। उन्होंने कहा कि, कैराना अब आपराधिक गतिविधियों के साथ नहीं बल्कि विकास के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाद के शासन की योजनाओं का लाभ सभी को देंगे।

CM योगी ने कहा, कैराना के व्यापारियों, उद्योगपतियों व हमारी बहन-बेटियों ने सुरक्षा के लिए शासन से पुलिस चौकी की मांग की थी। हमने इस मांग को पूरा किया और अब यहां PAC की स्थापना भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जिन परिवारों की क्षति हुई, जिनकी हत्या की गयी, उनके दोषियों को सजा दी जा रही है और पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी दिया जाएगा।

CM योगी ने कहा, 2017 में जब मैं शामली आया था, तब मैंने यहां के लोगों को सुरक्षा का बेहतर माहौल देने की बात कही थी। आज हम कैराना को सुरक्षित माहौल देने में सफल हुए हैं। पलायन करने वाले परिवार यहां वापसी कर रहे हैं।

बता दें कि सीएम योगी ने यहां पर पीएसी कैंप, यूपी रोडवेज बस स्टैंड सहित करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। बता दें कि शामली और कैराना से लोगों के पलायन का मुद्दा भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा कई बार उठाया जा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में भाजपा कैराना से लोगों के पलायन और वापसी को यूपी चुनाव में बड़ा मुद्दा बना सकती है।