केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दूसरों के काम पर अपना ठप्पा लगा देते हैं। दिल्ली के कड़कड़डूमा में डीडीए ईस्ट दिल्ली हब का उद्घाटन करने के दौरान उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ” मोदी ने सबको मजबूर किया है कार्य संस्कृति फॉलो करने के लिए, मगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऐसे हैं जो नई-नई चीज करते हैं। उन्होंने नई शुरुआत की, भाई सोचना भी क्यों, बजट भी क्यों, किसी के करे कराए पर अपने नाम का ठप्पा लगा देना है।”

दिल्ली सीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ” कल एक ऐड देखा जिसमें केजरीवाल ये कह रहे हैं कि हर घर को जल मिलेगा लेकिन केजरीवाल साहब यह भूल गए कि यह सपना प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त को दिखाया था।

सीएम केजरवीला पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, “करीब 60 महीने होने को आए और केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बने और आज से पहले के वादे पूरे क्यों नहीं किए गए? ये विज्ञापन देकर सिर्फ लोगों को झांसा दे रहे हैं। अभी भी ये वादे पूरे नहीं होने वाले हैं।”

शाह ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का समय समाप्त हो गया है और राष्ट्रीय राजधानी में अगली सरकार भाजपा बनाएगी।
सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शनों पर शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस नीत विपक्ष ने संशोधित नागरिकता कानून पर भ्रम फैलाया।

सीएए पर लोगों को गुमराह करके विपक्ष ने दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ दिया।’’शाह ने कहा कि आप सरकार हर काम में अड़गाा डालती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी, हरदीप जी द्रुत गति से काम करना चाहते हैं, मगर ये केजरीवाल झाड़ू सरकार जो है वो बहुत बड़ा रोड़ा है।

[bc_video video_id=”6118126010001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]