भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार (6 अप्रैल, 2023) को अपना स्थापना दिवस मनाया। लेकिन लग रहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि यह पार्टी का 43वां फाउंडेशन है या 44वां। पार्टी के कई बड़े नेताओं के पोस्ट में भी ऐसा ही कंफ्यूजन नजर आया। सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके 43वें स्थापना दिवस की बधाई दी, तो पार्टी अध्यक्ष ने 44वें और गृह मंत्री ने 43वां स्थापना दिवस लिखकर ट्वीट किया।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, “भाजपा के 43वें स्थापना दिवस पर सभी राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को बधाई।” पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इसे “44वां स्थापना दिवस” ​​कहा। गृह मंत्री अमित शाह के संदेश से जुड़े वीडियो में यह 43वां था। लेकिन एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।”

भाजपा स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से मुक्त कराने के उद्देश्य से कड़े कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बादशाही मानसिकता वाले लोगों की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि ऐसे लोग 2014 से ही गरीबों, पिछड़ों और वंचितों का अपमान कर रहे हैं। भाजपा के दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा “पहले से ही कहा जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को अति आत्मविश्वास की भावना से सचेत रहना होगा।”

उन्होंने कहा, “हमें दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी अति आत्मविश्वास का शिकार नहीं होना है। लोगों ने अभी से कहना शुरू कर दिया है कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता। यह बात सही भी है लेकिन हमें एक भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते इस देश के हर नागरिक का दिल जीतना है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें चुनाव जीतने तक सीमित नहीं रहना है। कोटि-कोटि जनों के दिलों को जीतना हमारा मकसद है।”

पार्टी ने अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर बी.आर. आंबेडकर की जयंती तक, विशेष सप्ताह मनाने का फैसला किया है। पार्टी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्मशताब्दी पर अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी। छह अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी। 1984 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जहां मात्र दो सीट ही जीती थीं, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी।