BJP Candidate List Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज ही बीजेपी की साथी जेडीयू ने बिहार के लिए NDA के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत अपने सभी 16 प्रत्याशी घोषित किए थे। वहीं अब पार्टनर के बाद बीजेपी ने भी बिहार के लिए अपने कोटे के सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने मोदी कैबिनेट से बाहर निकाले गए दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद को एक बार फिर पटना साहिब सीट से चुनावी मैदान में उतारा है लेकिन अश्विनी चौबे और अजय निषाद का टिकट काट दिया है।
दरअसल, बीजेपी ने बक्सर से मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे सांसद अश्विनी चौबे का टिकट काटकर, विधायक मिथिलेश तिवारी को इस सीट से प्रत्याशी बना दिया है। इसी तरह मुजफ्फरपुर में अजय निषाद का टिकट काटकर राजभूषण निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावी बीजेपी ने सासाराम से छेदी पासवान के बदले शिवेश राम को टिकट दिया गया है। बता दें कि इसके साथ ही बीजेपी ने 2024 के चुनावी रण के लिए आज अपनी 5वीं लिस्ट के तहत 111 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें यूपी, बिहार, गुजरात समेत कई राज्यों में उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
कास्ट कॉम्बिनेशन का रखा गया ध्यान
बता दें कि बीजेपी ने जिस भी कास्ट के नेता का टिकट काटा है, उसके बदले उसी कास्ट के नेता को टिकट दिया है, जिससे राज्य में पार्टी का जातिगत समीकरणों का बैलेंस बना रहे। टिकट मिलने वालों की बात करें तो बीजेपी ने पश्चिम चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर को टिकट दिया है।
इसके अलावा महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, सासाराम से शिवेश राम और औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को लोकसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
यहां देखें प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट
- पश्चिम चंपारण – संजय जायसवाल
- दरभंगा – गोपाल जी ठाकुर
- मुजफ्फरपुर – राज भूषण निषाद
- महाराजगंज – जनार्दन सिंह सिग्रिवाल
- पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह
- अररिया- प्रदीप कुमार सिंह
- औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह
- मधुबनी- अशोक कुमार यादव
- सारण – राजीव प्रताप रूडी
- उजियारपुर – नित्यानंद राय
- बेगूसराय – गिरिराज सिंह
- नवादा – विवेक ठाकुर
- पटना साहिब – रविशंकर प्रसाद
- पाटलिपुत्र – रामकृपाल यादव
- आरा- राजकुमार सिंह
- बक्सर – मिथिलेश तिवारी
- सासाराम – शिवेश राम