सोमवार को संसद भवन काम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक रिपोर्टर पर भड़क उठे। इस दौरान राहुल गांधी ने रिपोर्टर से पूछ लिया कि क्या आप सरकार के लिए काम करते हैं। भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने राहुल गांधी द्वारा रिपोर्टेर पर भड़के जाने का वीडियो शेयर करते हुए उनपर निशाना साधा और कांग्रेस नेता को बिगड़ैल बच्चा बता दिया। 

दरअसल सोमवार को भी संसद में जमकर हंगामा हुआ। संसद में गतिरोध को ख़त्म करने के लिए एक बैठक बुलाई गई। लेकिन विपक्ष ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया। सदन में जारी गतिरोध को लेकर ही सोमवार को संसद भवन कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सवाल पूछा। एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार कह रही है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन हाउस ऑर्डर में नहीं है इसलिए चर्चा नहीं हो पा रही है।

रिपोर्टर के इस सवाल पर कांग्रेस सांसद भड़क गए और उन्होंने जवाब देते हुए उनसे पूछ लिया कि क्या आप सरकार के लिए काम करते हैं। अमित मालवीय ने राहुल गांधी के इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए उनपर निशाना साध दिया। अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी, बिगड़ैल बच्चा, जब उनसे विपक्ष के द्वारा संसद बाधित करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पत्रकार पर ही सवाल उठा दिया।

   

इसके अलावा अमित मालवीय ने यह भी लिखा कि सरकार ने विपक्षी दलों को चर्चा के लिए न्योता दिया, लेकिन कांग्रेस और दूसरी पार्टियां चर्चा के लिए नहीं आई। कांग्रेस और राहुल गांधी चर्चा करने में असमर्थ हैं, इसलिए वे संसद को बाधित करते हैं। हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों के साथ बातचीत का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट किया। वीडियो में राहुल गांधी ने रिपोर्टर पर सवाल उठाने के बाद उनके सवालों का जवाब भी दिया। 

राहुल गांधी ने सदन की कार्यवाही के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हाउस को आर्डर में रखने का काम सरकार का होता है। इसके बाद एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से हटाकर लखीमपुर पर चर्चा करे लेकिन सरकार चर्चा नहीं करने देती है। हम लद्दाख का मुद्दा उठाना चाहते हैं लेकिन सरकार उठाने नहीं देती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी है और बहस को जारी रखने की अनुमति देना भी उनकी जिम्मेदारी है।