बीजेपी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पीएम नरेन्द्र मोदी को हटाने के लिए कांग्रेस पाकिस्तान में फेसबुक पर ‘पैसे देकर प्रचार’ करा रही है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक फेसबुक पेज की कॉपीज दिखाईं, जिनमें विपक्षी दल का विज्ञापन है ‘देश बचाओ, मोदी हटाओ’। इनमें जगह के स्थान पर पाकिस्तान को दिखाया गया है। संबित ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘इसका क्या मतलब है? हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के खिलाफ आप पाकिस्तान में अभियान चला रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि यह समझ में आता है कि भारत में प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्षी दल द्वारा प्रचार किया जा रहा हो लेकिन इसे पाकिस्तान में क्यों प्रायोजित किया जाना चाहिए? उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के लिए अपना प्रेम दिखा रहे हैं।’
संबित पात्रा ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस नेता पाकिस्तान के लिए अपना प्यार जताते रहे हैं।’ संबित ने विपक्षी पार्टी पर हमलावर रुख अपनाते हुए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्दूध की कथित टिप्पणियों का हवाला दिया, जिसके मुताबिक उन्होंने कहा था कि वह सांस्कृतिक तौर पर दक्षिण भारत के मुकाबले पाकिस्तान से ज्यादा जुड़े महसूस करते हैं। उधर, भारतीय जनता पार्टी के आईटी डिपार्टमेंट के प्रमुख अमित मालवीय ने भी कथित तौर पर कांग्रेस के फेसबुक पेज की तस्वीर शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मोदी को हटाने के लिए कांग्रेस का आधिकारिक पेज पाकिस्तान में फेसबुक पर विज्ञापन दे रहा है।’
बता दें कि बीजेपी अपने राजनीतिक विरोधी कांग्रेस पर पाकिस्तान के मुद्दे पर लगातार हमलावर रही है। संबित पात्रा पूर्व में यह भी आरोप लगा चुके हैं कि पाकिस्तान के कुछ नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कैंपेन चला रहे हैं। उनका आरोप है कि बीते कुछ सालों में मोदी सरकार पर हमला बोलने में कांग्रेस और पाकिस्तान का लहजा एक जैसा रहा है। बीजेपी के मुताबिक, कांग्रेस ने भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान अपने पक्ष में करता है।

