कोरोनावायरस से जूझते देशों की मदद के लिए इस वक्त पूरी दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है। खास बात यह है कि भारत में घरेलू टीकाकरण प्रक्रिया भी पूरी रफ्तार से जारी है। इसके बावजूद अब तक करीब 65 देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी जा चुकी है। जहां कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने इसके लिए भारत सरकार और पीएम मोदी का शुक्रिया जताया, वहीं कनाडा में तो लोगों ने मोदी के पोस्टर लगाकर उनका आभार व्यक्ति किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अपील के बाद भारत ने 4 मार्च को ही 5 लाख कोरोना वैक्सीन कनाडा पहुंचाई थीं।

गौरतलब है कि कनाडा में टोरंटो उन कुछ जगहों में से एक है, जहां कुछ दिनों पहले ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर कृषि कानून का विरोध किया था। इन लोगों ने किसान संगठनों के साथ खड़े होने की बात कहते हुए भारत सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ रैलियां भी आयोजित की थीं। अकेले टोरंटो ही नहीं, बल्कि मोंटरियाल और ओटावा में भी ऐसे ही प्रदर्शन किए गए थे।

अब तक 9 बिलबोर्ड्स लगे, और भी लगेंगे: बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया लिखे यह पोस्टर ग्रेटर टोरंटो इलाके में लगे हैं। इनमें लिखा है- “कनाडा को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने के लिए शुक्रिया भारत और पीएम नरेंद्र मोदी। कनाडा-भारत की दोस्ती जिंदाबाद।” इन बिलबोर्ड्स के नीचे हिंदू फोरम कनाडा का नाम भी दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अब तक ऐसे 9 बड़े-बडे़ बिलबोर्ड्स इलाके में लग चुके हैं। हिंदू फोरम अभी और भी बिलबोर्ड्स लगाने की प्रक्रिया में है।

कनाडाई पीएम ने फोन पर मांगी थी मोदी से मदद: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कुछ समय पहले ही भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए वैक्सीन की मांग की थी। दरअसल, कनाडा की जनसंख्या के टीकाकरण के लिए फाइजर ने वैक्सीन मुहैया कराने में देरी की बात कही थी। इसके बाद ही ट्रूडो ने भारत से मदद मांगी।

तब भारतीय के विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रूडो को भारत-कनाडा के टीकाकरण प्रयासों में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को आश्वासन देते हुए कहा, ‘‘भारत ने जैसे कई अन्य देशों के लिए किया, ठीक उसी तरह कनाडा के टीकाकरण प्रयासों को सहयोग देने में अपना सर्वश्रेष्ठ करेगा।’’

वैक्सीन डिप्लोमेसी के लिए ट्रूडो ने की थी भारत की तारीफ: भारत के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक ट्रूडो ने कहा कि अगर विश्व कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करता है, तो उसमें भारत की अभूतपूर्व औषधीय क्षमता का महत्वपूर्ण योगदान होगा। भारत की इस क्षमता को विश्व के साथ साझा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना भी की। मोदी ने इस सराहना के लिए ट्रूडो का शुक्रिया भी अदा किया।