बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा में अपशब्द कहे गए थे। अब मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कहा है कि जो गालियां उनकी मां को दी गई हैं, असल में वो देश की हर मां का अपमान है। ये सब बोलते वक्त पीएम मोदी खासा भावुक भी हो गए, उनकी आंखें नम दिखाई दीं। पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि उनकी मां ने काफी गरीबी में उन्हें पाला है, कई बलिदान दिए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के लिए मां की गरिमा, उसका सम्मान, उसका स्वाभिमान बहुत बड़ी प्राथमिकता है। मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है…मैं बिहार की माताओं-बहनाओं को बहुत बधाई देता हूं और इस अद्भूत पहल के लिए मैं नीतीश कुमार और बिहार की NDA सरकार का भी अभिनंदन करता हूं।
इसके बाद अपशब्द विवाद पर अपने विचार रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ…उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं… ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है…ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है।
पीएम मोदी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है। इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादाद में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं। ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।’
जानकारी के लिए बता दें कि घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर हुई थी, जहां कांग्रेस से जुड़े कार्यक्रम के दौरान मंच से पीएम मोदी के खिलाफ गाली-गलौज की गई। आयोजनकर्ता मोहम्मद नौशाद ने विवाद के बाद सफाई दी कि अभद्र टिप्पणी एक बाहरी शख्स ने की थी
ये भी पढ़ें- ‘अपशब्द’ बोलने वाला आरोपी हिरासत में