बिहार उपचुनाव में एनडीए को तगड़ा झटका लगा है। राज्य की 5 विधानसभा सीटों में से एनडीए सिर्फ एक सीट ही जीत पाई है। भागलपुर के नाथनगर सीट पर जेडीयू के लक्ष्मी कांत मंडल ने कब्जा जमाया है। उन्होंने 5112 मतों से राजद की उम्मीदवार रबिया खातून को हराया। नाथनगर सीट ने एनडीए की लाज बचाई है। वहीं, किशनगंज सीट पर असुदद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम प्रत्याशी ने बीजेपी को रौंदकर जीत दर्ज कर ली है। मसलन ओवैसी ने बिहार में अपने पांव जमा लेने की शुरुआत कर दी है। कमरुल होदा की जीत को इसी चश्मे से देखा जा रहा है। कमरुल होदा को 70469 और भाजपा उम्मीदवार स्वीटी सिंह को 60258 मत मिले।
इनके अलावा सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर में जीत मिलने से आरजेडी के लालटेन की लौ और तेज हो गई है। राजद कार्यकताओं के उत्साह का ठिकाना नहीं है। जीत तो नाथनगर सीट पर भी लग रही थी। वोटों की उठापटक अंतिम चरण की गिनती तक चली। मगर राजद की रबिया खातून आखिरकार शिकस्त खा गईं। हालांकि राजद नेताओं का आरोप है कि डीएम-एसडीओ ने नीतीश कुमार के इशारे पर धांधली कर परिणाम बदलवा दिया। रबिया खातून को 50824 और लक्ष्मीकांत मंडल को 55936 मत मिले।
यहां देखें LIVE नतीजे – हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019
इनका खेल निर्दलीय अशोक कुमार ने बिगाड़ दिया जिन्हें 12466 वोट मिले। वैसे नोटा ने भी जीत-हार में अहम भूमिका निभाई। नोटा में कुल 3879 वोट पड़े। जदयू की सीट बरकरार रही। यहां के विधायक अजय मंडल के सांसद बनने से यहां उपचुनाव हुआ है। अशोक कुमार जाति से यादव हैं। इनके मत विभाजन से यहां राजद उम्मीदवार की पराजय साफ नजर आ रही है। मगर बिहार में अब भी माई समीकरण राजद की झोली में है। यह हुए उपचुनाव से जाहिर होता है।
वहीं बेलहर सीट के मतदाताओं ने भाई-भतीजावाद को नकार दिया। यहां से जदयू ने लालधारी यादव को उम्मीदवार बनाया था। ये गिरधारी यादव के भाई है। गिरधारी यादव के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। यहां से बिता चुनाव में हारे राजद के रामदेव यादव ने जीत दर्ज की। रामदेव यादव इस सीट से तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। इन्हें 61939 तो लीलाधारी यादव को 37740 मत हासिल हुए। मसलन 24 हजार मतों से राजद ने जेडीयू को शिकस्त दी है।
दरौंदा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह ने जीत हासिल कर जदयू को करारा झटका दिया है। उधर, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर एलजेपी प्रत्याशी प्रिंस राज ने जीत दर्ज की है। सिमरी बख्तियारपुर से भी राजद के जफर आलम ने 71435 मत लाकर जदयू के अरुण कुमार को 15 हजार से भी ज्यादा वोट से पराजित कर दिया। अरुण कुमार को 55927 मत मिले है। गौरतलब है कि बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था।
उप चुनावों में एनडीए की ओर से जेडीयू ने 4 और बीजेपी ने एक विधानसभा सीट पर अपने-अपने प्रत्याशी खड़े किए थे। वहीं, एनडीए की सहयोगी एलजेपी ने समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था। उधर, महागठबंधन में आरजेडी ने 4 सीटों तो कांग्रेस ने एक विधानसभा सीट के साथ एकमात्र लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा। कांग्रेस को तो सफलता नहीं मिली। मगर राजद ने 5 विधानसभा सीट में से 2 सीटें झटक ली। एक पर जदयू, एक पर निर्दलीय और एक एआईएमआईएम के हिस्से गई है।