जद (एकी), राजद और कांग्रेस बुधवार को अपनी एकता जताते हुए एक मंच पर आए और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन कर तालमेल के साथ लड़ने की औपचारिक घोषणा की। इसके तहत बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से जद (एकी) और राजद सौ-सौ सीटों पर और कांग्रेस 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद, कांग्रेस के बिहार प्रभारी सीपी जोशी की मौजूदगी में नीतीश ने बुधवार को अपने सरकारी आवास सात सर्कुलर रोड पर प्रेस कांफ्रेंस कर यह घोषणा की। कुमार ने कहा कि हम लोगों के बीच आपसी सहमति बन गई है। महागठबंधन मूर्त रूप ले चुका है। तीनों दलों के बीच अगले बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर भी सहमति बन चुकी है। हम लोगों ने महागठबंधन की तरफ से साझा कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की स्वाभिमान रैली की जाएगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि इन दलों के बीच सीटों के तालमेल को लेकर आपसी सहमति बन चुकी है। इसके तहत बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से जद (एकी) और राजद क्रम से सौ-सौ सीटों और कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लडेÞगी। बची तीन सीटों के बारे में अभी घोषणा की जानी है।
उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के हाल में हुए चुनाव में राकांपा उनके साथ थी। उम्मीद है कि राकांपा फिर हम लोगों के साथ आएगी। नीतीश के इस कथन से माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा की छोड़ी गई बाकी तीन सीटें शरद पवार की राकांपा के महागठबंधन में शामिल होने पर उसे दी जाएंगी।
जनता परिवार का नेतृत्व कर रही मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि वह हमारे समधी हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें समायोजित करेंगे।
लालू ने कहा- बहुत लोगों को लगता था कि महागठबंधन में कहीं दरार है। मामला पट नहीं रहा है। सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। इसको लेकर अफवाह भाजपा और आरएसएस वाले करते थे। लेकिन इसका आज पटाक्षेप हो गया।
हम पूरी मजबूती के साथ खेत से खलिहान तक भाजपा और आरएसएस को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पटखनी देंगे। उन्होंने कहा- यह चुनाव बिहार में नहीं हो रहा है बल्कि यह देश का चुनाव है। हमारी एकता का संदेश गांव तक इन दलों के एक-एक कार्यकर्ता के बीच चला गया है। उन्होंने कहा कि हमें बडे लक्ष्य की प्राप्ति और सांप्रदायिक ताकतों से देश को निजात दिलाने के लिए सबको साथ लेकर चलना पडेगा।
सीटों का हिसाब-किताब
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से जद (एकी) और राजद सौ-सौ सीटों और कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लडेगी।
राकापां के साथ पर संशय
रणनीति तय करने के लिए पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। पार्टी अकेले दम पर भी बिहार चुनाव में उतर सकती है। – तारिक अनवर, राकांपा नेता