बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 55 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 57.59 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 54.28 फीसद से 3.31 फीसद अधिक है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
चौथे चरण के चुनाव में मतदान का फीसद अब तक के तीन चरणों के मतदान की तुलना में अधिक है। पांचवे और अंतिम चरण का मतदान पांच नवंबर को होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सात जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान के कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो गया।
उन्होंने बताया कि इस चरण में 57.59 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 54.28 फीसद से 3.31 फीसद अधिक है। बिहार विधानसभा के गत 12 अक्तूबर को संपन्न हुए पहले चरण का मतदान में मतदान का फीसद 57 रहा था जबकि दूसरे चरण में 54.5 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और तीसरे चरण में मतदान का फीसद 53.32 रहा था।
नायक ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला में सबसे अधिक 59.96 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि सिवान जिला में सबसे कम 54.31 फीसद वोटरों ने वोट डाले। उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जिलों में मतदान का फीसद क्रमश: 59.17, 56.05, 56.09, 56.83 और 58.90 रहा।
नायक ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में 6.2 फीसद अधिक रही। इस चरण में पुरुष व महिला के मतदान का फीसद क्रमश: 54.20 और 60.40 रहा। चौथे चरण में जिन 55 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ उनमें से 12 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में चार शिवहर जिले के, सीतामढ़ी जिले के रीगा व रुन्नीसैदपुर और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर और एहतियात के तौर पर मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया था।
आठ विधानसभा क्षेत्रों पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर व रामनगर, पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन, चिरैया व ढाका और मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, साहेबगंज व पारू पर शाम चार बजे मतदान समाप्त हो गया और बाकी 43 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 5.00 बजे समाप्त हुआ।
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय संस्कृत उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 101 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 177 पर 108 वर्षीय महिला छठी देवी और गोपालगंज जिले के बरौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 203 पर 105 वर्षीय महिला पनवा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने बताया कि शिवहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरकारी मध्य विद्यालय बैरिया स्थित मतदान केंद्र संख्या 50 के पास पटाखों की आवाज सुनकर एसएसबी जवान के आरओपी द्वारा बैरिया गांव का निरीक्षण किए जाने पर ग्रामीणों व एसएसबी जवानों के बीच झड़प हुई। नायक ने बताया कि झड़प के बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की अभ्यर्थी लवली आनंद ने मतदान केंद्र संख्या 50 पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को बाधित करने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। घटना के वक्त तक 120 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका था।
उन्होंने बताया कि इसके पश्चात उक्त मतदान केंद्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, निर्वाची पदाधिकारी व प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर मतदान प्रारंभ कराया गया। शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। मतदान की समाप्ति तक इस मतदान केंद्र पर 57 फीसद मतदान हुआ।
नायक ने बताया कि सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह के मतदान केंद्र संख्या 38, 39 और 40 पर मतदान में गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताए जाने के बाद रतौड़ा गांव में उनके द्वारा हिंदू व मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न कराने का प्रयास किए जाने पर हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तीन चक्र गोलीबारी और हल्का लाठीचार्ज करना पडा।
उन्होंने बताया कि उक्त गांव में सांप्रदायिक तनाव की पूरी संभावना थी, पर स्थिति को नियंत्रित किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उक्त गांव में कैंप करने के साथ वहां रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। नायक ने बताया कि पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त गांव में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश के कारणों और मंशा की विस्तृत जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नायक ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के पकडीदयाल अनुमंडल पुलिस अधिकारी विजय कुमार को चुनावी ड्यूटी के दौरान जद (एकी) प्रत्याशी शिवजी राय के साथ घूमते हुए पाए जाने पर एहतियात के तौर पर उन्हें वहां से हटाकर उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी की तैनाती की गई है और विजय कुमार को मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें