Bihar Politics: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाल दिया गया था और अब तेजस्वी ने अपनी खुद की एक राजनीतिक टीम के गठन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि विधासभा चुनाव में वे इस बार भी चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वे महुआ विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे।

हालांकि, तेज प्रताप यादव ने यह जरूर कहा कि वे कोई नहीं पार्टी नहीं बना रहे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम है, जिसका नाम टीम तेज प्रताप यादव है। यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जहां हर किसी को जुड़ने और काम करने का मौका मिलेगा।

आज की बड़ी खबरें

बिहार में चुनाव से पहले RJD संगठन में बड़ा उलटफेर, राबड़ी देवी बनीं उपाध्यक्ष, जगदानंद सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

तेज प्रताप बोले- विरोधी बहुंत हैं, उन्हें खुजली…

आरजेडी से निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने का एक मंच है। इस बार चाचा नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जिसकी भी सरकार बने, अगर वो युवा, रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली होने लगी है।

चुनाव से पहले खेला करेंगे चिराग पासवान? PM मोदी के ‘हनुमान’ ने फिर बढ़ा दीं CM नीतीश कुमार की टेंशन

जयचंदों पर बोला हमला

इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने भावुक अपील भी की और कहा कि कुछ लालची लोग उनके साथ राजनीति कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के कुछ लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की साजिश रची थी और कहा था कि वह उन 4-5 लोगों के नामों का खुलासा करेंगे।

तेजस्वी के लिए कही ये बात

इतना ही नहीं, तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि हम किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे। इसका मतलब है कि वे सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो अब सीएम नहीं बन सकते हैं।

बिहार में पत्रकारों की पेंशन बढ़ी, CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान

‘मोदी झूठों के सरदार हैं’, खड़गे बोले- सीएम बनने से पहले वो अपर कास्ट में थे; जानें RSS-BJP को लेकर क्या कहा