RJD Chief Lalu Prasad Yadav Birthday: देश की राजनीति के जाने-माने चेहरे और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव का आज (मंगलवार) 11 जून को जन्म दिन है। लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और तबीयत खराब होने की वजह से रिम्स में इलाजरत हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर परिजन से लेकर पार्टी के नेताओं ने बधाई दी। दिल्ली से लेकर पटना तक केक काटे गए। हालांकि, इस बीच उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने जहां 72वें जन्मदिन की बधाई दी तो बड़े बेटे तेजप्रताप ने 71वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
यूं तो हर साल लालू यादव का जन्मदिन काफी शानदार तरीके से मनाया जाता है लेकिन इस बार उनके जेल में होने की वजह से कार्यकर्ता उदास हैं। लालू यादव और तेजस्वी की गैरमौजूदगी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजद अध्यक्ष का जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम पार्टी कार्यालय में रखा। तेज प्रताप ने इस कार्यक्रम में पहुंचने का वादा किया था, लेकिन नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा क वे राजद के छात्र प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में व्यस्त हैं। तेजप्रताप ने अपने सरकारी आवास पर ही लालू का बर्थडे मना लिया, जहां छात्र राजद के नेता मौजूद रहे।
राबड़ी देवी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा, “प्राणप्रिय आदरणीय लालू यादव जी को 72वें अवतरण दिवस की अनंत बधाईयां। आपको हमारी भी उम्र लग जावे।” वहीं बड़े बेटे तेज प्रताप ने लिखा, “तुम्हारी दी आवाज के ऋणी हैं हम, अब जो जागे हैं तो कहां किसी से हैं कम। सामाजिक न्याय के प्रबलतम पुरोधा लालू प्रसाद को 71वें जन्मदिन की शुभकामनाएं।” छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने लिखा, “वंचित, उपेक्षित, उपहासित, उत्पीड़ित और गरीब वर्गों के लिए जीवनभर लड़ने वाले योद्धा जन-जन के प्रिय नेता आदरणीय लालू यादव जी को अवतरण दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएं।”
लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने लिखा, “आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपने अल्पकाल में ही वंचित समाज को जो आत्मसम्मान, आत्मविश्वास व आवाज़ के अहसास की ताकत दी उसे कोई झुठला नहीं सकता। समाज व मानसिकता बदलने में ज़माने बदल जाते हैं, इस लिहाज़ से आपका योगदान अतुलनीय है।” इसके साथ ही मीसा भारती ने दिल्ली स्थित राजद कार्यालय में केक काटकर लालू यादव का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर राजद नेता जय प्रकाश नारायण यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लिखा, “सालगिरह मुबारक एक बेमिसाल शख्शियत लालू प्रसाद यादव को, जिसने नब्बे के दशक में तत्कालीन सत्ता समीकरण के व्याकरण हमेशा के लिए बदल दिए। सनद रहे कि उस धारा के खात्मे की बात करने वाले असल में दलित-बहुजन भागीदारी के प्रश्न को निगल जाना चाहते हैं। जय हिंद।” जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने भी लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “लालू यादव जी को जन्म दिन की बहुत बहुत मुबारकबाद। आपके बेहतर स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना करता हूं,ताकि आप इसी प्रकार राज्य तथा देश की सेवा करते रहें।”