Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि राज्य के अररिया में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन (Pappu Yadav) कैमरे के एक फ्रेम में नजर आए। पप्पू यादव और तेजस्वी यादव के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान काफी तनाव देखने को मिला था। अब पप्पू यादव ने राहुल गांधी क मौजूदगी में तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ बता दिया है।

दरअसल, लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी और पप्पू यादव की मौजूदगी में अपने भाषण की शुरुआत तेजस्वी यादव की तारीफ से की। उन्होंने कहा कि बिहार की असली उम्मीद और लगातार संघर्ष करने वाले नेता तेजस्वी यादव हैं। पप्पू ने तेजस्वी को ‘जननायक’ करार दिया और उन्हें बिहार की जनता का असली नेता बताया। पप्पू यादव का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आज की बड़ी खबरें

राहुल गांधी की तारीफ में क्या कहा?

तेजस्वी की तारीफ के बाद पप्पू यादव ने अपने भाषण में नेता विपक्ष राहुल गांधी की भी जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब तक इस देश में हैं, तब तक नफरत और आतंक की कोई जगह नहीं है। पप्पू ने राहुल को ‘इंसानियत का पैगाम’ और ‘गरीबों का नेता’ बताया। उन्होंने छात्रों, युवाओं, किसानों, एससी-एसटी, ईबीसी और अल्पसंख्यकों के मुद्दों को राहुल गांधी की आवाज से भी जोड़ा।

यह भी पढ़ें: बिहार वोटर लिस्ट में मिले दो पाकिस्तानी महिलाओं के नाम, जांच शुरू

पूर्णिया में निर्दलीय जीता था चुनाव

खास बात यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने पूर्णिया से पप्पू यादव को टिकट नहीं दिया था। इसके बावजूद पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। आरजेडी की तरफ से बीमा भारती उतरीं थीं। तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में पप्पू यादव को हराने के लिए पूर्णिया में कैंप किया था। नतीजे आए तो पप्पू यादव ने बड़ी जीत हासिल की थी।

इतना ही नहीं, जब बिहार में भारत बंद का ऐलान हुआ था तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रथ पर तेजस्वी की टीम ने पप्पू यादव की टीम ने चढ़ने नहीं दिया था। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। ऐसे में अब पप्पू यादव और तेजस्वी का एक फ्रेम में दिखना इंडिया गठबंधन के लिए सियासी तौर पर पॉजिटिव माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए क्या होगा NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला?