Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने हैं और उसके पहले राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। हाल में हुए हत्याओं और अपराध के नए मामलों की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष में बैठे आरजेडी और कांग्रेस तो हमला बोल ही रहे हैं लेकिन अब मोर्चा एनडीए के साथी चिराग पासवान ने ही खोल दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि मुझे दुख है कि मैं एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध अनियंत्रित हो गया है।
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि लॉ एंड ऑर्डर को अनियंत्रित करना जरूरी हो गया है, अगर नहीं रोका गया, तो अंजाम बुरे होंगे। उन्होंने प्रशासन पर अपराधियों के आगे नतमस्तक होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में हत्या बलात्कर, सामूहिक बलात्कार डकैती, सेंधमारी चोरी और छेड़छाड़ जैसे अपराध एक के बाद एक हो रहे हैं।
आज की बड़ी खबरें | Weather Forecast Updates
क्यों हो रही हैं ऐसी घटनाएं?
चिराग पासवान ने हालांकि ये भी कहा है कि कार्रवाई और गिरफ्तारियां भी हो रही हैं लेकिन सवाल उठता है कि प्रदेश में ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? चिराग पासवान ने कहा कि अपराधों का एक सिलसिला है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो स्थिति भयावह होगी, बल्कि भयावह हो गई।
पापा जल्दी टीवी चलाओ, हमला हो गया… लालू राज में हुए सबसे बड़े जहानाबाद जेल कांड की पूरी कहानी
अगर यह कहा जाए कि यह चुनाव की वजह से हो रहा है तो मैं यह भी कह सकता हूं कि ऐसा हो सकता है, यह सरकार को बदनाम करने की साज़िश भी हो सकती है लेकिन फिर भी इसे नियंत्रित करना प्रशासन की ज़िम्मेदारी है। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से अपील की है और कहा कि इन सबके बीच मैं सरकार से समय रहते कदम उठाने का अनुरोध करता हूं। मुझे दुःख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध बेकाबू हो गया है।
चिराग पासवान ने बड़ा हमला बोला और कहा कि या तो प्रशासन का इसमें हाथ है, या वह इन घटनाओं को छिपाने की कोशिश कर रहा है, या पूरी तरह से अप्रभावी हो गया है। स्थिति खतरनाक होती जा रही है। गौरतलब है कि बिहार में हत्या बलात्कार और सामहिक बलात्कार जैसी जघन्य अपराध की घटनाएं घटीं हैं। शुक्रवार को गया में एक एबुलेंस में होमगार्ड की अभ्यर्थी के साथ दो लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है।
किस ‘त्रिवेणी’ का केशव ने किया जिक्र? जिसके दम पर 2027 में सत्ता वापसी का कर रहे दावा