Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद जेडीयू और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। बता दें कि भाजपा नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल पर सवाल खड़े कर रही है। इसको लेकर बिहार भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अमिताभ बच्चन की फिल्म इंकलाब का एक सीन शेयर कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

दरअसल शेयर किए गए फिल्मी वीडियो में अमिताभ बच्चन सरकार के मंत्रिमंडल का परिचय करा रहे हैं। यह वीडियो दो मिनट 18 सेकेंड का है। वीडियो में अमिताभ बच्चन जिन दागी मंत्रियों का परिचय कराते हैं, उनके ऊपर भ्रष्टाचार और संगीन अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं। जिसमें अनाज में मिलावट करने वाले को खाद्य मंत्री, अनपढ़ को शिक्षा मंत्री, जाली नोट का धंधा करने वाले को वित्त मंत्री बनाया गया है।

भाजपा द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मोहम्मद शोएब(@MohdSuaibinc123) ने लिखा, “अमिताभ जी यहां पर वित्त मंत्रालय का जिक्र कर रहे हैं और नोट छापने की बात कर रहे है लेकिन नोट छापने का काम तो केन्द्र सरकार के अधीन होता है और केंद्र में किसकी सरकार है?” जिलानी ने लिखा, “भाजपा को यूपी में अपनी सरकार देखनी चाहिए, कितने दागी नेता सब है।” अशोक नाम के यूजर ने लिखा, “यह BJP पर भी लागू होता है, BJP को यह नहीं भूलना चाहिए।”

फिल्म के इस वीडियो को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल भाजपा का आरोप है कि नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों पर संगीन अपराध के केस चल रहे हैं।

बता दें कि नीतीश कुमार ने बीते 9 अगस्त को बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था और अगले ही दिन यानी कि 10 अगस्त को आरजेडी के साथ सरकार बना ली। भाजपा ने नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर अपहरण केस में फरार होने का आरोप जड़ा है। ऐसे में अब सीएम नीतीश से लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी तक सफाई देते फिर रहे हैं।