बिहार की सीवान जेल की एक तस्वीर ने प्रदेश की सियासत गरमा दिया है। इसमें आरजेडी विधायक और प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री अब्दुल गफूर सीवान जेल में बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ आरजेडी का एक अन्य विधायक भी हैं। तस्वीर सामने आने के बाद सवाल उठे तो गफूर ने सफाई दी कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। बकौल गफूर, ‘मेरा सर्किट हाउस जेल के पास ही था और शहाबुद्दीन साहब हमारी पार्टी के सांसद रह चुके हैं, इसलिए मैं भेंट करने चला गया था।’

जेल की तस्‍वीर में शहाबुद्दीन और गफूर बैठे हुए हैं। सामने टेबल पर खाने का सामान दिख रहा है और शहाबुद्दीन को देखकर कहीं से यह नहीं लग रहा है कि वह जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। बिहार का यह बाहुबली तस्‍वीर में एकदम फिट लग रहा है और सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए है।  (सगे भाइयों को अगवा कर तेजाब से मारने के केस में पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन दोषी)

बिहार बीजेपी के प्रवक्‍ता संजय मयूख ने शहाबुद्दीन के साथ गफूर की मुलाकात पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है। बिहार बीजेपी के प्रमुख नेता सुशील मोदी ने सरकार से पूछा है कि अपराधियों और पुलिस में इससे क्‍या संदेश जाएगा?