Lok Sabha Chunav 2024: बिहार में सियासत का पहिया ठीक लोकसभा चुनाव से पहले ही घूमा था। राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हो गए थे। ऐसे में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार नीतीश कुमार को पलटू बताते रहे। वहीं अब तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के नतीजे आने बाद एक बार फिर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं।
हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उनके चाचा यानी सीएम नीतीश 4 जून के बाद कोई भी बड़ा फैसला कर सकते हैं। तेजस्वी का कहना है कि नीतीश अपनी पार्टी बचाने और पिछड़ों की राजनीति के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं।
तेजस्वी के बयान से लगने लगे कयास
तेजस्वी यादव के इस बयान से एक बार फिर बिहार की सियासत में गर्मी आ गई है। इसके चलते यह सवाल एक बार फिर उठने लगे हैं कि क्या राज्य में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हो सकता है। दूसरी ओर दिलचस्प बात यह भी है कि नीतीश कई बार यह कह चुके हैं कि वह अब NDA छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं।
दरअसल हाल ही में तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की थी और नीतीश के वापस उनसे हाथ मिलाने वाले सवाल पर कहा था कि सभी लोग 4 जून का इंतजार करिए, जब सीएम नीतीश कुमार कोई फैसला लेंगे, बातचीत करेंगे और देखेंगे कि क्या करना है।
PM मोदी को भरोसा दिलाते रहेंगे नीतीश
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले अचानक पाला बदलते हुए NDA का दामन थाम लिया था। इसके बाद नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से कई रैलियां की थी, जिसमें वह पीएम मोदी को लगातार अपने संबोधनों में यह विश्वास दिलाते आए कि वह अब किसी भी कीमत पर NDA का साथ नहीं छोड़ेंगे।
एक चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से यह तक कहा था कि वह बीच में दो बार भटक गए थे, लेकिन अब वह बीजेपी और NDA का साथ छोड़कर कभी कहीं नहीं जाएंगे।
