Land for job scam Case: सीबीआई ने शनिवार(8 अक्टूबर) को भूमि के बदले नौकरी-घोटाले मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सचिव से पूछताछ की। इसको लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह दिल्ली मुख्यालय में यह पूछताछ की।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई द्वारा आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में आरोपी बनाए जाने के एक दिन बाद यह पूछताछ हुई है। बता दें कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव का नाम संजय यादव है, जिन्हें शनिवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया।
इससे पहले संजय यादव को मिले सीबीआई के नोटिस के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली की एक अदालत में एजेंसी द्वारा दायर आरोपपत्र में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को आरोपी बनाया गया था। वहीं चार्जशीट में लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती का भी नाम है।
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि आरोपी ने तत्कालीन रेलवे अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके लोगों को उनके नाम पर या उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम पर जमीन के बदले नौकरी देने का काम किया।
सीबीआई का दावा है कि जमीन को मौजूदा सर्किल रेट से कम और बाजार रेट से काफी कम कीमत पर अधिग्रहित की गई थी। सीबीआई ने कहा उम्मीदवारों ने झूठे टीसी का इस्तेमाल किया और रेल मंत्रालय के सामने झूठे प्रमाणित दस्तावेज पेश किए।
वहीं सीबीआई की चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव का नाम आने पर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जुबानी प्रहार किया। उन्होंने कहा, “भाजपा को जब लगता है कि वो हार रही है तो और महागठबंधन के सामने टिक नहीं पाती, तो केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेती है।” बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी सीबीआई आई है, आगे ईडी भी आएगी, जांच कर चार्जशीट फाइल करेगी। जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग होता रहेगा, इसका कोई मतलब नहीं है।”