लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार 9 दिसंबर को शादी रचा ली। बता दें कि शादी के बाद सोमवार को पहली बार पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा लोगों को लगता है मेरे आईपीएल खेलने के दौरान मेरे साथ जो लड़की दिखी, वो मेरी पत्नी रशेल ही थी। लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वह आईपीएल खेलते थे तो कई लड़कियां सेल्फी खिंचाती थी। ऐसे में उस लड़की को लेकर लोगों को कन्फ्यूजन हो गया।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने जिस लड़की से शादी है उसका नाम रशेल आइरिस है। सोमवार को पटना पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि उनकी पत्नी सेल्फी वाली लड़की नहीं हैं। दोनों अलग-अलग महिलाएं हैं। लोगों को कंप्यूजन हो गया। उन्होंने कहा, ‘हम लोहियावादी लोग हैं। हम लोग जात-पात एवं भेद मिटाने की बात करते हैं। लोगों को इन सबसे आगे बढ़ना चाहिए।’
नीतीश कुमार ने भी दी बधाई: तेजस्वी ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम रशेल आइरिस है, लेकिन उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने बोलने में आसानी के चलते उन्हें ‘राजश्री’ नाम दिया है। वहीं तेजस्वी की शादी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें बधाई दी है। इसपर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘यह अच्छी बात है कि राजनीतिक मतभेदों को छोड़कर हम पारिवारिक अवसरों पर विनम्र रहते हैं।’
मामा हैं नाराज: बता दें कि जहां एक तरफ तेजस्वी यादव की शादी के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है तो वहीं उनके मामा साधु यादव लालू परिवार पर बरस पड़े हैं। उन्होंने ईसाई धर्म की लड़की से शादी करने को लेकर तेजस्वी को कलंक तक करार दिया। साधु यादव से तेजस्वी की शादी के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि बिहार में वो आए तो जूते चप्पल से स्वागत करो। इसने नाम पर बट्टा लगा दिया।
साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी ने अपने समाज अपने धर्म में शादी क्यों नहीं की। अपनी जाति की लड़की से शादी क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की इस शादी से यादव समाज में काफी रोष है। साधू यादव ने कहा कि अपनी बेटियों की शादी में लालू प्रसाद यादव ने हर चीज देखी। उन्होंने कुल-खानदान का ध्यान रखा लेकिन तेजस्वी यादव की शादी में इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई।