आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बीच उन्होंने बड़ी घोषणा की है। तेज प्रताप यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया। तेज प्रताप यादव ने बताया कि 12 सालों से वह रिलेशनशिप में हैं।
तेज प्रताप ने दी जानकारी
तेज प्रताप ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।”

जैसे ही सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव ने पोस्ट किया, तुरंत लोग प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिए। लोग तेज प्रताप यादव की सराहना भी कर रहे हैं और लोग यह भी कर रहे हैं कि अब तेज प्रताप जल्द शादी करेंगे। पोस्ट करने के 25 मिनट बाद ही उसे तेज प्रताप यादव ने डिलीट कर लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। इसके बाद फिर से तेज प्रताप ने वही पोस्ट किया।
पायलट बन प्लेन में बैठ गए तेज प्रताप, PM मोदी से बोले- हमें भी भारत माता की सेवा का मौका दिया जाए
विदेश यात्रा पर हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव विदेश यात्रा पर हैं और मालदीव में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर समुद्र किनारे ध्यान लगाते हुए वीडियो भी शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट के साथ तेज प्रताप यादव ने लिखा, “शांति जीवन में एक जरूरी चीज है और इसके बिना जीवन में अफरा तफरी फैल जाती है। ध्यान और आत्मचिंतन से सोच और भावनाओं की गहराई को समझने में मदद मिलती है और यह अपार संतोष देता है।”
बता दें तेज प्रताप यादव पर मुकदमे चल रहे हैं। ऐसे में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 17 मई से 23 मई तक एक हफ्ते के लिए मालदीव जाने की अनुमति दी थी। तेज प्रताप यादव लगातार अपने बयानों के जरिए चर्चा में रहते हैं।