कभी ट्रेन में अंडरवियर पहनकर तो कभी शराब से हुई मौत पर विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर विधायक गोपाल मंडल के 30 सेकेंड के डांस का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो किसी शादी समारोह में बॉलीवुड सॉन्ग दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। गले में मफलर लपेटे और सिर पर टोपी लगाए गोपाल मंडल बीच बीच में अपना कुर्ता उठाकर भी डांस कर रहे हैं। वहां मौजूद लोग भी उनका डांस करने में साथ दे रहे हैं। इससे पहले भी उनका एक डांस वाला वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक डांसर के साथ नाच रहे थे।
इसके अलावा पिछले साल सितंबर के महीने वे राजधानी ट्रेन में अंडरवियर में घूमते हुए नजर आए थे। हालांकि बाद में जब यह मामला सुर्ख़ियों में आ गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनका पेट गड़बड़ होने के कारण वह इस तरह बाथरूम जा रहे थे। लेकिन उनके साथ सफ़र कर रहे यात्रियों ने उनपर अभद्रता करने और मारपीट करने का आरोप लगाया था।
इतना ही नहीं उन्होंने अभी हाल ही में जहरीली शराब से हुई मौत पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इसलिए कम शराब आ रही है। ऐसे में अवैध तरीके से बनाई हुई नकली शराब कोई पीएगा तो मरेगा ही। लोग मर रहे हैं तो जगह भी तो खाली होनी चाहिए। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मना कर रहे हैं तो फिर आप दारू क्यों पीते हैं? अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या घटेगी।
बता दें कि गोपाल मंडल चार बार के विधायक हैं। वे चारों बार भागलपुर के गोपालपुर से विधायक बने हैं। इस बार उन्हें मंत्री बनाए जाने की उम्मीद थी लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री नहीं बनाया। गोपाल मंडल कोरोना महामारी के दौरान भी बैरीकेडिंग तोड़ने पर सुर्खियों में आए थे।