Gopal Khemka Murder Case And Rahul Gandhi: पटना के गांधी मैदान इलाके में शुक्रवार देर रात कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर राज्य की राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है – भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है। आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम।’
राहुल गांधी ने साधा निशाना
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का – जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।’
भारत-अमेरिका टैरिफ डील पर राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला
डीजीपी ने क्या बताया?
खेमका के कुछ रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस की प्रतिक्रिया में बहुत देर हो गई। हालांकि, डीजीपी ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। बिहार के डीजीपी विनय कु्मार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘पुलिस कार्रवाई में देरी का कोई सवाल ही नहीं है। घटना की सूचना शनिवार को लगभग 12.30 बजे पुलिस तक पहुंची। शुक्रवार को रात 11.40 बजे गोलीबारी होने के बाद, उनके परिवार के सदस्य उन्हें कंकड़बाग इलाके के एक निजी अस्पताल में ले गए, जिसमें लगभग 30-35 मिनट लग गए। अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। वरिष्ठ अधिकारी लगभग 12.40 बजे क्राइम सीन पर पहुंचे।’
नित्यानंद राय ने विपक्ष पर पलटवार किया
विपक्ष के हमले के बीच केंद्रीय मंत्री और बिहार से सांसद नित्यानंद राय ने कहा है कि पहले राज्य में अपराधियों को संरक्षण मिलता था, लेकिन अब उन्हें सजा मिलती है। उन्होंने कहा, ‘पहले अपराधियों को संरक्षण मिलता था, लेकिन अब अगर कोई अपराध होता है तो उचित जांच होती है और अपराधियों को अदालत में ले जाया जाता है और सजा दी जाती है। अगर कोई घटना होती है तो उसमें चूक की भी जांच होती है।’ मानहानि मामले में कोर्ट की अहम टिप्पणी