राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है। वो पटना स्थित अपने घर में सीढ़ियां चढ़ते हुए गिर पड़े थे। जिससे उन्हें कंधे और जांघ में मामूली फैक्चर आया है। उनका इलाज दिल्ली के एम्स में हो रहा है। वहीं लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके समर्थक पूजा अर्चना भी कर रहे हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

इस बीच लालू प्रसाद यादव के बचपन के दोस्त रामनाथ प्रसाद साहू ने उनसे जुड़े किस्सों को एक यूट्यूब चैनल के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे सीएम बनकर जब लालू यादव अपने गांव लौटे थे तब उन्होंने पुलिस बुलाकर गांव वालों को ही गिरफ्तार करवा दिया था।

रामनाथ साहू ने बताया, “लालू यादव ने गरीबों की काफी सेवा की है। उनके बीमार होने पर आज सब दुखी है।” उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि जब वो सीएम बनकर अपने गांव आये थे तो उन्होंने रास्ते में देखा कि लोगों ने बिजली चोरी कर तार लगाया हुआ है। ऐसे में उन्होंने पुलिस को बुलाया और कहा कि उन सभी को गिरफ्तार करो, जिन्होंने बिजली चोरी की है।

साहू ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद गांव के लोग रोने लगे और लालू यादव से कहा कि आखिर आपने यह क्या किया। इसपर शाम को लालू यादव ने थानेदार को बुलाया और कहा कि सभी को जाने दो, गरीब लोग हैं सब।

साहू ने कहा कि लालू यादव को भले ही लोग जातिवादी मानसिकता का समझते हों, लेकिन वो गरीबों के प्रति विशेष हमदर्दी रखते थे।

उन्होंने कहा कि आज उनकी तबीयत खराब है लेकिन हम आशा करते हैं कि जल्द ही वो ठीक होकर हमारे बीच आएं। उनकी तबीयत को लेकर उनका पूरा गांव आज गमगीन है, और लोग उनकी सेहत के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं।

बता दें कि लालू यादव को पटना से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं लालू यादव की सेहत में सुधार पाया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव के कंधे और जांघ में मामूली फैक्चर आया था। हालांकि उन्हें किसी भी प्रकार की सर्जरी की जरूरत नहीं है।

बीते दिनों लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने जानकारी दी थी, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है। वो सघन चिकित्सीय निगरानी में है और उनकी हालत में उत्तरोत्तर सुधार है। सभी शुभचिंतकों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और देशवासियों से आग्रह है किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित ना हो। धन्यवाद।”