बिहार चुनाव में एनडीए की जीत को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव नतीजों ने यह साफ कर दिया कि लोग अब केवल उनका समर्थन करेंगे, जो ईमानदारी से विकास के लिए कार्य करते हैं। लोगों की अपेक्षा है कि देश के राजनीतिक दल देश के काम से मतलब रखें।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं। अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा। हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो। प्रधानमंत्री ने बिहार में चुनाव सफलता पूर्वक कराए जाने को लेकर बधाई दी, चुनाव आयोग, सुरक्षा बलों और प्रशासन की सराहना की।
पीएम मोदी चुनाव जीतना और हारना एक अलग चीज है, लेकिन हमारी चुनाव प्रक्रिया प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि देशभर में हुए इन चुनावों के परिणामों ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को और व्यापक किया। पीएम उपचुनावों में भाजपा की सफलता का हवाला दे रहे थे।
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के लोगों ने कोविड-19 से निपटने और महामारी के दौरान गरीबों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री मोदी के काम पर मुहर लगाई है। पीएम मोदी ने नड्डा के समर्थन में नारे भी लगवाए। नड्डा जी आप आग बढ़ो, हम आपके साथ हैं।
पीएम ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी राष्ट्रीय पार्टी जिसमें गरीब, दलित, वंचित अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं, केवल भाजपा प्रत्येक वर्ग, क्षेत्र की जरूरत को समझती है।