बिहार चुनाव में बीजेपी की हार पर विरोधियों के साथ अपने भी चुटकी ले रहे हैं। रविवार को महागठबंधन की जीत के बाद पार्टी से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अब ‘बिहारी और बाहरी’ का मुद्दा हमेशा के लिए सुलझ गया है। शत्रुघ्न ने ट्वीट कर लिखा- लालूजी और नीतीशजी को बिहार चुनावों में जीत के लिए बधाई। हम जनता के जनादेश के आगे नतमस्तक हैं। यह लोकतंत्र की और बिहार की जनता की जीत है। मैं उन्हें सेल्यूट करता हूं। ऐसा लगता है कि बिहारी बनाम बाहरी (और बिहारी बाबू की अनुपस्थिति) का मुद्दा अब हमेशा के लिए सुलझ गया है।

नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान ‘बिहारी बनाम बाहरी’ का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बाहरी बताते हुए लोगों से एक बिहारी के तौर पर खुद को चुनने का आग्रह किया था। पटना सहिब से भाजपा के सांसद शत्रुघ्न ने एक अन्य ट्वीट में पार्टी नेतृत्व को सलाह दी ‘आत्मावलोकन, परिवर्तन, भविष्य में बेहतर रणनीति, टीमवर्क और समन्वय आज के दिन की मांग है। एक बार फिर बिहारियों को सेल्यूट।’

कभी भाजपा के स्टार प्रचारक रहे शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी नेतृत्व ने चुनाव प्रचार के दौरान दरकिनार कर दिया था, जिससे वह नाराज चल रहे हैं। दूसरी ओर चुनाव में हार के बाद बीजेपी नेता शत्रुघ्‍न पर धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी महासचिव पी. मुरलीधर राव ने कहा कि हम नीतीश कुमार को उनकी जीत पर बधाई देते हैं। हम अपनी हार पर आत्ममंथन करेंगे। हमें आरके सिंह और शत्रुघ्न ने धोखा दिया। इन दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।

शिवसेना ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं। वे राजनीति के नए हीरो हैं। ये नतीजे देश का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। जब कांग्रेस हारती है तो यह सोनिया जी की जिम्मेदारी होती है, इसी तरह बीजेपी को यह कबूल करना चाहिए कि नतीजों के लिए मोदी जी जिम्मेदार हैं।”