बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है तो वहीं दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि राजद-कांग्रेस गठबंधन को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा। बिहार के सासाराम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले चरण के मतदान से जनता का मूड साफ दिखाई दे रहा है और राजद और कांग्रेस की हार तय है।

राहुल-तेजस्वी बिहार को ‘इन्फिल्ट्रेटर कॉरिडोर’ बनाना चाहते हैं- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने हाल ही में घुसपैठियों की रक्षा के लिए यात्रा निकाली थी। उन्होंने घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बना लिया है। वे बिहार को ‘इन्फिल्ट्रेटर कॉरिडोर’ बनाना चाहते हैं, जबकि मोदी जी इसे ‘इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। एनडीए अगले पांच वर्ष में बिहार को एक विकसित राज्य बनाएगा। एनडीए के पास पांच पांडव हैं, जो एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी जी ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त किया और राज्य में विकास का नया दौर शुरू किया।”

दलित नेता को कांग्रेस ने पीएम बनने से रोका- शाह

दलित नेता बाबू जगजीवन राम का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें रोका। कांग्रेस ने हमेशा दलितों के साथ अन्याय किया है। लालू प्रसाद यादव झूठ फैला रहे हैं कि जीविका दीदी पहल के तहत महिलाओं के खातों में डाले गए 10,000 रुपए वापस लिए जाएंगे। लालू यादव को समझ लेना चाहिए कि उनकी तीन पीढ़ियां भी यह राशि वापस नहीं ले सकतीं।”

Bihar Chunav: ‘जिसने हमको सड़क-बिजली दी, उसको वोट नहीं देंगे तो किसे देंगे’, मुस्लिम बहुल सीमांचल में नीतीश का जादुई समीकरण

अमित शाह ने कहा कि यूपीए शासनकाल में देश आतंकवादी घटनाओं से जूझ रहा था, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवाद पर कठोर प्रहार किया। उन्होंने कहा, “बाबर ने 550 साल पहले राम मंदिर को ध्वस्त किया था और कांग्रेस ने दशकों तक उस मुद्दे को लटकाए रखा। मगर मोदी जी के नेतृत्व में 2024 में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। अब सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर का निर्माण भी हो रहा है, जो ढाई साल में पूरा होगा।”

अमित शाह ने कहा कि विकास केवल नारों से नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से संभव हुआ है। उन्होंने दावा किया, “बिहार में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, सड़क और पुल परियोजनाएं जारी हैं। एनडीए सरकार में पारदर्शिता है, न कोई घोटाला, न भ्रष्टाचार। पिछले 11 वर्ष के एनडीए शासनकाल और 20 वर्ष के नीतीश कुमार के कार्यकाल में एक भी घोटाला नहीं हुआ। चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्ष एक बार फिर चुनाव आयोग पर आरोप लगाएगा। 14 नवंबर को नतीजे आने के बाद वे कहेंगे कि ईवीएम खराब है या फिर चुनाव आयोग पक्षपाती है।”