मध्य प्रदेश के भोपाल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक दुकानदार नाली के पानी से सब्जियों को धो रहा है। वीडियो में शख्स के बगल एक और युवक बैठा दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि दो महीने के अंदर इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है। सिंधी कॉलोनी चौराहे की घटना के बाद अब कोलार के नयापुरा में नाले के पानी सब्जी धोने का वीडियो वायरल हो रहा है।
रोहित नगर का वीडियो: बता दें कि इस तरह की सब्जियों के खाने से तमाम बीमारियों के होने का डर बना रहता है। डॉक्टर्स का कहना है कि कई दिनों के ठहरे गंदे पानी में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं। ऐसे में इनमें सब्जियां धोने और उसके सीधे उपयोग से पेट और लीवर से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो रोहित नगर का बताया जाता रहा है। जानकारी के मुताबिक इन सब्जियों को रोहित नगर, गुल मोहर मार्केट, बिट्टन मार्केट और अन्य मार्केट में बेचा जाता है।
वीडियो के वायरल होने से सोशल मीडिया पर लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर(@PICGemini) ने लिखा कि इसे देखने के बाद पटरी पर दुकान लगाने वालों से सब्जियां कौन खरीदेगा। निखिल जाधव(@Mostly_Sane24) ने लिखा, “गरीब ठेले वाले से सब्जी लेने जाओ तो ये हाल है, क्या करें?”
ध्यान रखना चाहिए कि बाजार से आने वाली सब्जियों को प्रयोग में लाने से पहले उन्हें अच्छी तरह से साफ पानी में धुल लेना चाहिए। खासतौर से सलाद बनाने के पहले, क्योंकि यह कच्चे होते हैं।
गंदे पानी के चलते होने वाली बीमारियां: दरअसल पानी जमा होने से कई बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। पानी साफ दिखने के बाद भी आसपास गंदगी के चलते पानी खराब ही रहता है। अगर ऐसे पानी का इस्तेमाल सब्जियों को धोने में होता है तो लीवर और पेट से जुड़ी बीमारियां पैदा होने का खतरा बना रहता है। इसमें मुख्य रूप से पेट का इंफेक्शन, पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां होने की आशंका ज्यादा हो सकती हैं।