पूरे देश में कोरोना से हाहाकार है। इधर ऑक्सीजन की कमी से भी लोगों की मौत हो रही है। मध्यप्रदेश के भोपाल में सोमवार को पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में 2 घंटे के अंदर ऑक्सीजन की कमी से 10 मरीजों की मौत हो गयी। जांच में पता चला कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्रेशर डाउन होने के कारण मरीजों की मौत हुई है।

खबरों के अनुसार सोमवार सुबह अस्पताल में अचानक से ऑक्सीजन सप्लाई प्रेशर कम होने लगा। जिससे आईसीयू में भर्ती मरीजों को घबराहट होने लगी। हालत को देखकर कुछ नर्सों ने मरीजों के परिजनों को इसकी सूचना दी। जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि ताले लगे हुए हैं। परिजनों के हंगामा करने के बाद इमरजेंसी सिलेंडर को मरीजों के पास ले कर जाया गया लेकिन तबतक 10 मरीज दम तोड़ चुके थे।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में पिछले 13 दिनों में 56 मरीजों ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया है। एक मृतक के परिजन ने मीडिया को बताया कि उनके पिता हाकम सिंह की हालत रविवार तक ठीक थी। सोमवार सुबह ऑक्सीजन लेवर डाउन होने लगा। मैं नर्सों के पास दौडकर गया, पता चला कि ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कत है। मैं और नर्स भागकर सिलेंडर लेने गए लेकिन जब लौटा तब तक पिता की जान जा चुकी थी। उन्होने कहा कि मेरे सामने ही वार्ड के कई अन्य मरीजों ने भी दम तोड़ दिया।

घटना के बाद मरीजों के परिजन उग्र हो गए उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। लोगों को शांत करवाने के लिए पुलिस को हस्तकक्षेप करना पड़ा। घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी अस्पताल पहुंचे उन्होंने जंबो सिलेंडर अस्पताल को उपलब्ध करवाया जिसके बाद प्रेशर मेंटेन हो सका।

इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से लड़ाई के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश को कोविड-19 के खतरे से बाहर निकालने के लिए सरकार सारे प्रयत्न कर रही है। आप भी इस लड़ाई में सहयोग कर एक बेहतर नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाएं। हम लड़ेंगे और लड़कर जीतेंगे।