Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad: भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद गुरुवार देर रात तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने जुलुस निकाल उनका स्वागत किया। जेल से बाहर आते ही आजाद ने कहा कि हमारा आंदोलन संवैधानिक रूप से जारी रहेगा, जब तक कि ये कानून (CAA) वापस नहीं लिया जाता। बता दें कि चंद्रशेखर को पुरानी दिल्ली के दरियागंज में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

क्या बोले भीम आर्मी प्रमुख: चन्द्रशेखर आजाद ने जेल से छूटने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि “कल दोपहर (17 जनवरी) 1 बजे जामा मस्जिद जाऊंगा, बाद में मैं रविदास मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च भी जाऊंगा।” आजाद ने आगे कहा कि CAA के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा, जब तक कि सरकार यह कानून वापस नहीं ले लेती। उन्होंने कहा कि जो लोग मुल्क को बांटना चाहते हैं, हम उनके खिलाफ हैं।

Hindi News Live Hindi Samachar 17 January 2020: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

हिंसा मामले में गए थे जेल: बता दें कि आजाद के संगठन ने पुलिस की अनुमति के बगैर 20 दिसंबर को सीएए के खिलाफ जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च का आयोजन किया था। भीम आर्मी प्रमुख को 21 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को चंद्रशेखर आजाद को जमानत दी थी।

दिल्ली आने पर पाबंदी: आजाद को जमानत देते हुए अदालत ने कहा था कि वह चार हफ्तों तक दिल्ली नहीं आ सकेंगे और दिल्ली विधानसभा चुनावों तक कोई धरना भी आयोजित नहीं करेंगे। अदालत ने यह भी कहा था कि सहारनपुर जाने से पहले आजाद जामा मस्जिद समेत दिल्ली में कही भी जाना चाहते हैं, तो पुलिस उन्हें एस्कॉर्ट करेगी।