Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इस बीच यात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि केरल के कोल्लम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन चंदा लेने का आरोप लगा है। आरोपों पर कांग्रेस ने इसे अस्वीकार्य बताया है और इसमें शामिल पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया गया है।
आरोप के मुताबिक कोल्लम में लोगों से भारत जोड़ो यात्रा के लिए फंड जुटाने के लिए में 2000 रुपये का योगदान मांगा गया। योगदान नहीं देने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सब्जी दुकान मालिक को धमकी दी। इस खबर के सामने आने के बाद केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने ट्वीट में कहा कि ऐसा करने वाले हमारी विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं और इस तरह का व्यवहार अक्षम्य है।
सुधाकरन ने कहा, “कोल्लम में एक अस्वीकार्य घटना में शामिल पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह माफी के लायक नहीं है। हम दूसरी पार्टियों की तरह कॉर्पोरेट चंदा नहीं लेते हैं, हम छोटे लेवल पर चंदा लेते हैं, वो भी लोगों की मर्जी से।”
बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहे लोगों के हाथों में भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा कथित रूप से उन्होंने एक दुकान मालिक को जान से मारने की धमकी दी और दुकान में काम करने वालों को भी मारा। उनमें से एक को दुकानों से सब्जी फेंकते देखा जा सकता है। आरोप के मुताबिक उन्होंने दुकानदार से दो हजार रुपये की मांग की लेकिन उसने सिर्फ पांच सौ दिए।
इस मामले में दुकान मालिक एस फवाज ने कुन्नीकोड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस घटना के समय यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एच अनीश खान भी शामिल थे। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है।
वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, “केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सालों से क्राउडफंडिंग कर रही है। उनकी राजनीति जमीनी स्तर पर छोटे-छोटे चंदे पर चलती है। लेकिन इस तरह से नहीं होना चाहिए। केरल प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस पर तुरंत संज्ञान लिया गया है।”
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जयराम रमेश के ट्वीट को रिट्वीट कर कहा, “अपारदर्शी तरीके से इलेक्टोरल बॉन्ड लेने पर कार्रवाई की गई फि तो पूरी भाजपा को निलंबन का सामना करना पड़ेगा।”