Rahul Gandhi In UP: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इन दिनों वेस्ट यूपी में हैं। गुरुवार सुबह उनकी यात्रा शामली जिले के ऐलम से आगे बढ़ गई। यूपी के जाटलैंड के जरिए गुजर रही उनकी इस यात्रा को बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल का भी साथ मिला। इससे पहले वेस्ट यूपी में ही फारूक अब्दुल्ला उनकी यात्रा में शामिल हो चुके हैं। नेशनल कांफ्रेंस के बाद राष्ट्रीय लोकदल (RLD) दूसरी विपक्षी पार्टी है जो यूपी में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुई। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने सपा-बसपा सहित अन्य गैर भाजपाई दलों को भी अपने मार्च में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन वह अबतक इससे दूर हैं।

यूपी के शामली में भी पार्टी के लोग मौजूद रहेंगे

बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के शीर्ष नेतृत्व ने कांग्रेस नेता का स्वागत किया क्योंकि उनकी यात्रा रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के गृह जिले बागपत (Baghpat) में प्रवेश कर गई थी। वे गुरुवार को यात्रा के शामली (Shamli) खंड के दौरान भी मौजूद रहेंगे, जिसके बाद यह यात्रा हरियाणा (Haryana) में प्रवेश करेगी।

जयंत चौधरी विदेश में होने से खुद शामिल नहीं हो सके, सहयोगियों को भेजा

राज्य में अपने तीन दिनों में, राहुल यात्रा पश्चिमी यूपी (West UP) तक ही सीमित हैं, जो रालोद का गढ़ है। मंगलवार को जयंत चौधरी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए यात्रा की सराहना की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, “तपस्या के बाद ही धरती (मिट्टी) से बनी ईंटें आसमान छूती हैं। भारत जोड़ो यात्रा के तपस्वी को नमन! उत्तर प्रदेश में चल रहा यह अभियान सार्थक हो और लोगों को देश की संस्कृति से, एक-दूसरे से जोड़ता रहे! रालोद नेताओं ने कहा कि जयंत चौधरी ने पार्टी नेतृत्व को यात्रा में भाग लेने का निर्देश दिया था और हो सकता है कि अगर वह देश से बाहर नहीं होते तो खुद भी शामिल होते।

रालोद दल का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप उज्जवल कर रहे थे, और उनके साथ बागपत जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह तेवतिया सहित कई राज्य-स्तरीय और जिला-स्तरीय नेता थे। उज्जवल ने कहा कि रालोद ने “देश को एकजुट करने की कांग्रेस की पहल” का समर्थन किया है। “हम जयंतजी के निर्देशों का पालन कर रहे थे। हम उन लोगों का समर्थन करते हैं जो साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ हैं और जो सौहार्दपूर्ण और एकता पर आधारित माहौल बनाना चाहते हैं। हमारे नेता (चौधरी) ने हमसे कहा कि भाईचारे का समर्थन करने वालों को हमारी जमीन पर पहुंचने पर उनका समर्थन और सलाम किया जाना चाहिए।”

रालोद के वरिष्ठ नेता ने कहा: “हम इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देख रहे हैं। हम इसे केवल कांग्रेस और राहुल जी की देश को एक करने की पहल के रूप में देख रहे हैं। हम एक ही विचारधारा का पालन करते हैं और हमारी पार्टी भी समाज में एकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम करती रही है।”

समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी नेताओं ने यात्रा को सराहा

कांग्रेस की यूपी सोशल मीडिया सेल प्रभारी पंखुड़ी पाठक ने कहा, “राज्य में मुख्य विपक्षी दलों के प्रमुख यात्रा में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन अखिलेश यादव, मायावती जी और जयंत चौधरी सहित सभी ने इस कदम की सराहना की है। और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हमारे साथ आने की खुली छूट दे दी है…विपक्षी नेता बाद में हमारे साथ आ सकते हैं, कोई नहीं जानता।”

सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती होने से प्रियंका गांधी नहीं हो सकीं शामिल

बागपत की बैठक के बाद राहुल दिल्ली लौट आए और गुरुवार सुबह शामली पैदल चलने के लिए वापस बड़ौत के लिए रवाना होंगे। सोनिया गांधी को चेक-अप के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को यात्रा में शामिल नहीं हुईं।

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शामली (उत्तर प्रदेश) के ऐलम गांव में रात्रि विश्राम के बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में बृहस्पतिवार सुबह छह बजे फिर शुरू हुई। घने कोहरे और ठिठुरन भरी सर्दी के बीच अपनी अगली मंजिल की तरफ रवाना हुई इस यात्रा में जन समूह की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग राहुल की तस्वीर छपी सफेद टी-शर्ट पहने नजर आए। राहुल एक बार फिर अपनी चर्चित सफेद टी-शर्ट में यात्रा करते दिखे। कांग्रेस द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बृहस्पतिवार को सांप्रदायिक लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले कैराना से भी होकर गुजरेगी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कैराना से बहुसंख्यक समुदाय के लोगों का पलायन एक बड़ा मुद्दा बना था।

यात्रा गुरुवार को हरियाणा में प्रवेश करेगी, एक दिन बाद पंजाब में इंट्री करेगी

पार्टी सूत्रों के अनुसार, यात्रा बृहस्पतिवार को ऐलम गांव से शुरू होकर ऊंचागांव पहुंचेगी, जहां जलपान और विश्राम के बाद अपराह्न साढ़े तीन बजे यात्रा फिर आगे बढ़ेगी और कैराना होते हुए हरियाणा की सीमा में दाखिल हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, शाम साढ़े छह बजे हरियाणा के पानीपत में कुछ देर ठहरने के बाद यात्रा सनोली खुर्द पहुंचेगी और वहां रात्रि विश्राम लेगी। इसके बाद पंजाब से होते हुए यह एक दिन हिमाचल प्रदेश से गुजरेगी और उसके बाद जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी, जहां इसका समापन होगा।