आलोक देशपांडे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस सेवा दल के महासचिव कृष्णकुमार पांडे का मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। नागपुर निवासी पांडेय सेवा दल की महाराष्ट्र इकाई के पूर्व अध्यक्ष थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘वह मेरे और दिग्विजय सिंह के साथ तिरंगा लेकर चल रहे थे। उन्होंने दूसरे व्यक्ति को झंडा सौंपा और करीब 15 मिनट बाद उन्हें बेचैनी होने लगी और उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
रमेश ने कहा, “पांडे जी को प्यार से केके पांडे के नाम से जाना जाता था और वह एक उत्साही कांग्रेस समर्थक थे। नागपुर में उन्होंने पार्टी के लिए अथक परिश्रम किया। उन्होंने तिरंगा पकड़कर अंतिम सांस ली।” यात्रा का मंगलवार को 62वां दिन है।
रमेश ने कहा कि पांडे को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके पार्थिव शरीर को वापस शिविर में लाया गया जहां राहुल गांधी, अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं और भारत यात्रियों ने दिवंगत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनका पार्थिव शरीर उनके बेटे शीलाज पांडे को सौंप दिया गया, जो यात्रा का हिस्सा हैं। सेवा दल के सदस्यों ने पाण्डेय के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
गांधी ने ट्वीट किया, ‘पूरे कांग्रेस परिवार के लिए निधन बहुत दुखद है। मैं उनके प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। आज उन्होंने यात्रा के अंतिम क्षणों में हाथ में तिरंगा थाम लिया। देश के प्रति उनका समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा।”
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, “हमारे पास पहले से ही यात्रा के साथ 25 डॉक्टरों की एक टीम है। घटना के बाद, हम वृद्ध यात्रियों और कॉमरेडिटी वाले लोगों के लिए चिकित्सा जांच करने की योजना बना रहे हैं।”
मंगलवार को बिना संगीत बजाए यात्रा निकालने का फैसला
जयराम रमेश ने कहा कि पांडे की स्मृति के सम्मान में भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को बिना कोई संगीत बजाए चुपचाप जारी रहेगी। मंगलवार की शाम की बैठक पांडे के लिए शोक सभा में बदल जाएगी।