Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके नेताओं की वापसी को लेकर शुक्रवार (2 दिसंबर, 2022) बड़ा बयान दिया। इस दौरान रमेश ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 24 कैरेट के गद्दार हैं।
जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) जैसे नेता, जो पार्टी से अलग होने के बाद शांत है और कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे, वो दोबारा से पार्टी में वापस भी आ सकते हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) जैसे नेता जो लगातार कांग्रेस के खिलाफ बोल रहे हैं। उनको पार्टी कभी भी वापस आने का चांस नहीं देगी।
जयराम रमेश ने बताया कि कौन लोग पार्टी में दोबारा शामिल हो सकते
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ऐसे कई नेता हैं, जो पार्टी छोड़ने के बाद लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं। ऐसे लोगों को कांग्रेस पार्टी कभी वापस नहीं लेगी। इससे इतर उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे भी नेता है, जो पार्टी से नाता तोड़ने के बाद अपनी और पार्टी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए शांत हैं। ऐसे नेता अगर चाहें तो वो दोबारा से पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यह बयान भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया।
‘सिधिंया को मंत्री पद और बंगला चाहिए था’
इससे एक दिन पहले भी जयराम रमेश ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कैबिनेट मंत्री बनना चाहते थे और सफदरजंग स्थित 27 नंबर बंगले में रहना चाहते थे, इसलिए वे कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। यही दो कारण थे, बाकी सब बहाने थे।
इस दौरान कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की नीयत और नीतियों की वजह से भारत के टूटने की संभावना बन गई है। जिसमें आर्थिक विषमताएं, सामाजिक धुव्रीकरण और राजनीतिक तानाशाही की वजह से भारत के टूटने की संभावना बढ़ी है।
जयराम रमेश के बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने किया पलटवार
जयराम रमेश के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा ट्वीट करते हुए लिखा था कि गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, जयवीर शेरगिल, कैप्टन अमरिंदर सिंह आदि नेता क्यों छोड़कर गए? इन्हें कौन से मंत्री पद मिल गए? उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि कब तक अपने हाईकमान की नाकामियों पर पर्दा डालने रहेंगे? बिल्ली के आंख मूंद लेने से अंधेरा नहीं हो जाता।
बता दें, इन दिनों कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है और अगले कुछ दिनों में यह राजस्थान में प्रवेश करेगी।