Bharat Bandh 2024 ,Gramin Bharat Bandh, Kisan Andolan: किसानों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ का पंजाब में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा। पंजाब में रोडवेज की बसें सड़कों पर न उतरने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में आज सुबह कई जगहों पर किसानों ने बाजारों में घूम-घूमकर मार्केट बंद करवाए। जालंधर, लुधियाना में बंद का असर दिखाई दे रहा है जबकि अमृतसर में आम दिनों की तरह सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट दिखाई दे रही है। किसान नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को अपने गांव सिसौली में पंचायत कर आगे की रणनीति बनाने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि वो केंद्र सरकार से बातचीत जारी रखेंगे। केंद्र सरकार उनपर बातचीत न करने का ब्लेम डालना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा बातें न मानने तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। यहां पढ़िए किसान आंदोलन से जुड़ी खबरें
Bharat Bandh Kisan Andolan 2024: किसानों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ से जुड़े सभी अपडेट्स आपको यहां मिलेंगे।
मजदूर संगठन CITU ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है। संगठन के कार्यकर्ता किसानों के साथ बंद में शामिल हुए हैं। पंजाब में कई जगहों पर इसके समर्थन में रास्ते जाम किए गए हैं।
किसानों और सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों का कहना है कि सरकार किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के लिए राजी हो गई है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित किसानों को मुआवजे की मांग को लेकर भी सहमति बन गई है। इन मुद्दों पर बातचीत आखिरी चरण में है।
अंबाला पुलिस ने किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवियों का वीडियो जारी किया है। इसमें कई पत्थरबाजों की पहचान की गई है। पुलिस इनके खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी कर रही है
किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने भी समर्थन किया है। इस मौके पर एसजीपीसी से जुड़ी संस्थाएं और स्कूल बंद रहेंगे।
किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया है।
#WATCH | Traffic snarls continue as commuters face delays and traffic jams entering into Delhi; visuals from Ghazipur border pic.twitter.com/hfJdReL5pe
— ANI (@ANI) February 16, 2024
पंजाब में कई जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। इससे रेल यातायात पर असर पड़ रहा है। गुरुवार को भी किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया किया था। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तब तक वह रेलवे ट्रैक से नहीं हटेंगे। इसके अलावा पंजाब के मोगा में बस सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं।
Bharat Bandh 2024 LIVE: भारत बंद का असर दिखने लगा है। शंभू बॉर्डर पर किसानों ने डेरा डाल रखा है। दे में कई जगहों पर चक्काजाम का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब में तीन हजार सरकारी बसें भी सड़कों से नदारद हैं। बता दें कि इस समय सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं। ऐसे में छात्रों से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने को कहा है। अब रविवार को किसानों और सरकारों के बीच चौथे दौर की बात होनी है।
किसान संगठनों ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान पंजाब के निजी बस उद्योग ने पंजाब के किसान संगठन के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए घोषणा की है कि पंजाब में 16 फरवरी को सभी निजी बसें बंद रहेंगी। इस दौरान प्राइवेट और सरकारी गाड़ियां भी नहीं चलेंगी। हालांकि एंबुलेंस, अस्पताल, परीक्षा देने वाले छात्र, मीडिया की गाड़ियां और अन्य इमरजेंसी गाड़ियों को जाने की छूट रहेगी। इस दौरान सभी दुकान, मार्केट और अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा में धारा-144 लागू की गई है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जिले भर में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की जाएगी। जिसमें अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर रोक भी शामिल है। पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किए गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया है। पढ़ें पूरी खबर
Bharat Bandh 2024 LIVE: रविवार तक शंभू बॉर्डर से किसान आगे नहीं बढ़ेंगे। वहीं रविवार को चौथे सरकार की किसानों के साथ चौथे दौर की बातचीत होगा। बैठक के बाद कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम सब मिलकर समाधान निकालेंगे।
Bharat Bandh 2024 LIVE: केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, “आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा… हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हमारी तरफ से कुछ नहीं किया जाएगा। ये हम किसानों से भी अपील करेंगे। उन्होंने (सरकार) ने बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे… रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो हम अपना जारी रखेंगे…”
#WATCH चंडीगढ़: केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, "आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा… हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हमारी तरफ से कुछ नहीं किया जाएगा। ये हम किसानों से भी अपील करेंगे। उन्होंने (सरकार) ने बैठक… pic.twitter.com/FxRqqcMJ6S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
Bharat Bandh 2024 LIVE: किसान यूनियनों के साथ बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “आज किसान यूनियन और केंद्र सरकार के बीच लंबी बातचीत हुई… हर विषय पर विस्तार से चर्चा हुई, सकारात्मक चर्चा हुई है… सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। परीक्षाओं के दौरान इससे छात्रों को परेशानी हो रही है।… अगली बैठक रविवार को है… कई विषयों पर सहमति बनी है… कानून व्यवस्था और पंजाब के लोगों की समस्याएं भी चिंता का विषय है… हमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए ईंधन या दूध या कोई भी चीज़ जो बाहर से आती है…”
Farmer Protest LIVE हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि सरकार किसानों की मांग बहुत जल्द मान लेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही समाधान ढूंढ़ लेगी। पत्रकारों के एक सवाल का गोलमोल जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री रेवाड़ी में पहुंचने के बाद प्रदेश के लिए कुछ अच्छा करके जाएंगे। हुड्डा ने कहा कि किसान शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार को जल्द से जल्द उनकी मांग मान लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीद है सरकार बहुत जल्द किसानों की मांग मान लेगी।
प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा किए गए ‘भारत बंद’ के आह्वान के मद्देनजर बल अत्यंत सतर्क हैं। सुरक्षाकर्मी तीसरे सीमा बिंदु-गाजीपुर पर भी तैनात रहे। शाम को मेरठ से 50 किसानों का जत्था अपनी कारों से पहुंचा। उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया क्योंकि वे गाजीपुर सीमा पर धरना देना चाहते थे। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर फ्लाईओवर के दो लेन पर सीमेंट के अवरोधक, कंटीले तार और कीलों के बहुस्तरीय अवरोधक लगाए हैं। हालांकि, अन्य लेन यात्रियों के लिए खुली हैं।
Farmers Protest LIVE: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तीसरे दिन गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा सीमा के दो प्रमुख बिंदु यातायात के लिए बंद रहे, जबकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण प्राप्त सुरक्षाकर्मियों ने अपनी अचूक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए अभ्यास किया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की आंसू गैस गोला इकाई से 30,000 से अधिक आंसू गैस के गोले मांगे हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान राष्ट्रीय राजधानी की सीमा की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी फेल हो गई है।
VIDEO | Visuals from inside the meeting between Union Ministers and leaders of protesting farmer unions, underway in Chandigarh.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/yc8rr6OMmX
उत्तर प्रदेश: किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक नोएडा ने 16 फरवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही ट्राफिक हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 भी जारी किया है।
पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज(पीयूसीएल) ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की बृहस्पतिवार को निंदा की। इसने कहा कि 2020-21 में केंद्र द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं किए जाने पर किसानों को अपना विरोध प्रदर्शन दोबारा शुरू करने का अधिकार है। पीयूसीएल ने कहा कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गांरटी, किसानों की पूर्ण कर्ज माफी, पेंशन और 2020-21 में प्रदर्शनकारी किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग के लिए अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं।
Farmer Protest LIVE: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसानों के ‘‘तौर तरीके’’ निंदनीय हैं क्योंकि वे आक्रमण करने जा रही किसी सेना की तरह दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान सेना की तरह ट्रैक्टर ट्रॉली, अर्थ-मूवर और एक साल का राशन लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
हरियाणा सरकार ने पंजाब और हरियाणा HC के समक्ष कहा कि किसान संगठन उत्तरी राज्यों की जीवन रेखा को बाधित करने पर तुले हुए हैं और उनके आंदोलन को लेकर राज्य के लोगों में ‘भय का भाव’ है। राज्य सरकार ने यह तर्क कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश जी.एस.संधावालिया और न्यायधीश विकास सूरी की पीठ के समक्ष दाखिल हलफनामे में दिया।
पंजाब सरकार ने एक अलग हलफनामे में कहा कि बृहस्पतिवार शाम तक, शंभू बॉर्डर पर लगभग 1,120 ट्रैक्टर और 1,320 ट्रॉलियों के साथ करीब 12,000-13,000 लोग और खनौरी बॉर्डर 450 ट्रैक्टर और 470 ट्रॉलियों के साथ लगभग 4,000-5,000 किसान जमा हुए थे।
Kisan Andolan LIVE: पंजाब और हरियाणा की दो सीमा चौकियों के रास्ते दिल्ली कूच करने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच जारी गतिरोध के बीच तीन केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं की चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बातचीत जारी है। बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हिस्सा ले रहे हैं। किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, देशभर के बैंक 16 फरवरी को खुले रहेंगे और सामान्य तौर पर कामकाज होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सूची के मुताबिक भी बैंक 16 फरवरी को खुले रहेंगे।
16 फरवरी को भारत सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा। टाइमिंग के हिसाब से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक हजारों किसान देशभर की प्रमुख सड़कों पर चार घंटे के लिए चक्का करेंगे।
किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के भारत बंद पर कहा कि हमने ‘ग्रामीण भारत बंद’ का आह्वान किया है। किसान कल अपने खेतों में जाकर काम न करें। उन्होंने कहा, “हमने ‘ग्रामीण भारत बंद’ के बारे में बात की है। हमने कहा है कि किसान कल अपने खेतों में न जाएं। इससे कल एक बड़ा संदेश जाएगा।” उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की एक नई विचारधारा है, एक नई पद्धति है। हाइवे बंद नहीं किया जाएगा लेकिन हमारी बैठकें जारी रहेंगी और हम वहीं निर्णय लेंगे।
Farmers Protest LIVE: किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सिंघू सीमा गुरुवार को लगातार तीसरे दिन यातायात के लिए बंद रही, जिससे सामान लेकर अपने छोटे बच्चों के साथ आने वाले कई यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों को अपने छोटे बच्चों को गोद में लेकर पैदल ही दिल्ली-हरियाणा सीमा पार करनी पड़ी। पानीपत से बवाना की ओर जा रहे सागर सिंह ने कहा, ‘‘मैं बवाना में अपनी बीमार सास को देखने जा रहा हूं। मुझे वहीं रुकना है ताकि अगर उन्हें मेरी जरूरत हो तो मैं मदद के लिए उपलब्ध हो सकूं। मौजूदा हालात रात में या कभी भी यात्रा करने के लिए अनुकूल नहीं हैं।’’
Farmers Protest LIVE: आदेश के अनुसार अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में ‘वॉयस कॉल’ को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं पर रोक 17 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इन जिलों में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह आदेश दिया गया है। हरियाणा में सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
Kisan Andolan LIVE: राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के बंद के आह्वान का समर्थन करती है और पार्टी कार्यकर्ता किसानों के आंदोलन के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम किसानों के बंद का समर्थन करेंगे। कोई हिंसा नहीं हो, किसी राजकीय संपत्ति को नुकसान ना हो …यह सुनिश्चित करते हुए हम सब लोग किसानों के आंदोलन के साथ रहेंगे।
Farmers Protest LIVE:
भारत बंद के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा-
हमने ‘ग्रामीण भारत बंद’ के बारे में बात की है। किसान कल अपने खेतों में न जाएं। इससे कल एक बड़ा संदेश जाएगा…इस आंदोलन की एक नई विचारधारा है, एक नई पद्धति है। हाईवे बंद नहीं होंगे।
#WATCH | Farmers' protest | Farmer leader Rakesh Tikait says, "We have spoken about 'Gramin Bharat Bandh' – that farmers do not go to their farms tomorrow. This will send a big message tomorrow…This agitation has a new ideology, a new method. Highways will not be shut. But… pic.twitter.com/ahJjcTtRQm
— ANI (@ANI) February 15, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान देश के लिए वैसे ही लड़ रहे हैं, जैसे सीमा पर सैनिक लड़ते हैं। राहुल गांधी ने औरंगाबाद जिले में कहा, ‘‘प्रदर्शनकारी किसान हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं, ठीक उसी तरह जैसे सीमा पर सैनिक लड़ते हैं।’’
Bharat Bandh 2024: किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद बुलाया है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारत बंद का असर देखने को मिल सकता है। किसान नेता राकेश टिकैत ने भारत बंद को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह ग्रामीण भारत बंद है। किसानों को अपने खेतों में नहीं जाना चाहिए।