Bhandara city (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की भंडारा सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) ने जीत दर्ज कर ली है। उम्मीदवार नरेंद्र भोजराज ने 32 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस की उम्मीदवार पूजा गणेश को 38652 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया। नरेंद्र भोजराज को कुल 126516 वोट मिले जबकि पूजा गणेश को 87864 वोट मिले। 2019 के चुनाव में नरेंद्र भोजराज ने इसी सीट से निर्दलीय चुनाव जीता था, लेकिन इस बार वह शिवसेना से चुनाव लड़ रहे हैं।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

पार्टीप्रत्याशी
शिवसेनानरेंद्र भोजराज
कांग्रेसपूजा गणेश

निर्दलीय उम्मीदवार ने दर्ज की थी जीत

भंडारा विधानसभा सीट से 2019 के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र भोजराज को 101,717 वोट मिले थे। वहीं भाजपा के अरविंद मनोहर को 78,040 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के जयदीप जोगेंद्र कावड़े को 19,105 वोट मिले। इस प्रकार से निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र भोजराज ने जीत दर्ज की थी।

पार्टीप्रत्याशीवोट
निर्दलीयनरेंद्र भोजराज101,717 (जीत)
भाजपाअरविंद मनोहर78,040
कांग्रेसजयदीप जोगेंद्र कावड़े19,105

2014 में बीजेपी ने जीती थी सीट

वहीं अगर हम 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। 2014 में भंडारा विधानसभा सीट से बीजेपी के रामचंद्र पुनाजी ने 83,408 वोट प्राप्त किए थे। तो वहीं बीएसपी के विजय देवांगना दूसरे नंबर पर थे, जिन्हें 46,576 वोट मिले थे। शिवसेना ने इस सीट पर नरेंद्र भोजराज को उतारा था, जिन्हें 42,766 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीएसपीविजय देवांगना46,576
भाजपापुनाजी83,408 (जीत)
शिवसेनानरेंद्र भोजराज42,766

भंडारा विधानसभा सीट भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के प्रशांत पाडोले ने जीत दर्ज की थी। जबकि 2019 में बीजेपी ने इस संसदीय सीट पर कब्जा जमाया था।