आम आदमी पार्टी पंजाब में हिंदुओं के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के काम में जुटी हुई है। राज्य की भगवंत मान सरकार ने वादा किया है कि वह हिंदू मंदिर एक्ट बनाएगी और उसने हिंदू नेता दीपक बाली की अध्यक्षता में सनातन सेवा समिति शुरू की है। पार्टी ने पिछले साल हिंदू चेहरे अमन अरोड़ा को पंजाब में कमान सौंपी थी और ऐसा उसने पहली बार किया था। इससे पहले पंजाब में पार्टी की कमान सिख नेताओं के पास ही थी।

सवाल यह है कि AAP पंजाब में हिंदू वोटर्स के बीच पहुंच क्यों बढ़ा रही है, क्या वह बीजेपी की बढ़ती सक्रियता की वजह से ऐसा कर रही है? आइए, इसे समझते हैं।

पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में AAP का वोट शेयर घटकर 26.2 प्रतिशत रह गया था जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में यह 42% था। दूसरी ओर, बीजेपी को 2022 के विधानसभा चुनाव में 6.6% प्रतिशत वोट मिले थे जो लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़कर 18% तक पहुंच गए थे।

पंजाब के ग्रामीण इलाकों में BJP के विस्तार से बढ़ी AAP की टेंशन?

AAP के एक नेता का कहना है कि इसके बाद से ही पार्टी राज्य के हिंदू मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है।

पंजाब में 2027 की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी भी हिंदू मतदाताओं के बीच पकड़ बढ़ा रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार, पंजाब में सिख 57.69%, हिंदू 38.49%, मुस्लिम 1.93% और ईसाई 1.26% हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मई में ऐलान किया था कि उनकी सरकार जल्द ही हिंदू टेंपल एक्ट को लागू करेगी और इस एक्ट के बनने के बाद हिंदू मंदिरों के कामकाज में सरकार का दखल खत्म हो जाएगा। पंजाब में हिंदू वेलफेयर बोर्ड लंबे समय से इस मांग को उठा रहा है।

बिहार चुनाव के लिए क्या होगा NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला? 

जातियों पर आधारित 14 बोर्ड का गठन

मान सरकार के इस कदम से उसे अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला के शहरी इलाकों के हिंदू वोटर्स के बीच अच्छा समर्थन मिल सकता है। भगवंत मान सरकार ने हाल ही में जातियों पर आधारित 14 बोर्ड का गठन किया है। इनमें ब्राह्मण कल्याण बोर्ड, दलित विकास बोर्ड, राजपूत कल्याण बोर्ड, कनौजिया कल्याण बोर्ड, विमुक्त जाति कल्याण बोर्ड, प्रजापति समाज कल्याण बोर्ड, अग्रवाल कल्याण बोर्ड और स्वर्णकार कल्याण बोर्ड शामिल हैं।

मान सरकार ने कुछ और बोर्डों का गठन किया है जिसमें गुज्जर कल्याण बोर्ड (इसमें हिंदू और मुस्लिम शामिल हैं), सैनी समाज कल्याण बोर्ड (इसमें हिंदू और सिख शामिल हैं) और रामगढ़िया कल्याण बोर्ड (इसमें हिंदू और सिख शामिल हैं), पंजाब राज्य मुस्लिम विकास बोर्ड और मसीह कल्याण बोर्ड शामिल हैं।

काली माता मंदिर गए थे सीएम मान

2024 के आखिर में AAP ने पटियाला से अमृतसर तक “शुकराना यात्रा” निकाली थी। यह यात्रा काली माता मंदिर, दुर्गियाना मंदिर और राम तीर्थ जैसे प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थलों पर रुकी थी। हाल ही में सीएम मान पटियाला स्थित काली माता मंदिर पहुंचे थे।

देवेंद्र फड़नवीस से राज ठाकरे ने की मुलाकात, अजित पवार क्या बोले?