Ram Navami Procession: भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को रामनवमी पर हुई झड़प को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने मुर्शिदाबाद के रेजीनगर इलाके में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई झड़पों की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। जुलूस पर छतों से पथराव किए जाने से करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री के भड़काऊ भाषण की वजह से पश्चिम बंगाल राज्य में अलग-अलग जगहों पर रामनवमी के जुलूसों को बाधित किया गया और उन पर हमला किया गया। उपद्रवियों को उकसाया गया। इन सभी आश्वासन दिया गया था कि कानून प्रवर्तन एजेंसी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि उनके हाथ बंधे हुए हैं।

राज्यपाल को शुभेंदु अधिकारी ने लिखी चिट्ठी

रामनवमी पर सीएम के सार्वजनिक रुख पर मैंने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। सीवी आनंद बोस को रामनवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूसों पर हुए हमलों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही, उनसे कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने के साथ-साथ घटनाओं की जांच एनआईए जांच करने का आग्रह किया। शुभेंदु अधिकारी ने इलेक्शन कमीशन से भी सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इस बीच जिले के शक्तिपुर इलाके में हुए विस्फोट में एक महिला घायल हो गई। पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पाई है कि यह बम विस्फोट था या किसी दूसरी वजह से धमाका हुआ है। तनाव की स्थिति को देखते हुए ज्यादा पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। हालांकि, रात में झड़प की कोई नई घटना नहीं हुई। फिलहाल स्थिति काबू में है।

पूर्वी मेदिनीपुर में भी भड़की हिंसा

रामनवमी के अवसर पर केवल मुर्शिदाबाद ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में भी हिंसक झड़प देखने को मिली थी। यहां पर हुई हिंसा में तकरीबन 4 लोग घायल हो गए। बीजेपी ने आरोप लगाया कि शोभायात्रा पर पत्थर बरसाए गए। पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े थे।

भारतीय जनता पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया है। बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल मौके पर पहुंची और पार्टी कार्यकर्ताओं को तुरंत छोड़ने की मांग की। पॉल की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए और बेल्डा-कांठी के रास्ते को बंद कर रातभर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, पार्टी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में बीजेपी का दफ्तर जला दिया गया।