बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। बीजेपी नेता अमित शाह का सोमवार को चॉपर खराब हो गया, जिसके बाद उन्होंने वर्चुअल रैली किया। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में 10 साल से TMC की सरकार ने राज्य को पाताल तक नीचे ले जाने का काम किया है। हर चीज में भ्रष्टाचार, टोलबाजी, राजनीतिक हिंसा, घुसपैठ ने पूरे बंगाल के विकास को तहत-नहस कर दिया है। वहीं टीेएमसी नेता ममता बनर्जी ने पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक सांस है मैं बीजेपी से लड़ूंगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल के झारग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल के दीदी के शासन में 115 से ज़्यादा योजनाएं दी, ये योजनाएं आप तक नहीं पहुंच रही हैं। इसका सबसे बड़ा रोड़ा तृणमूल की सरकार है। अमित शाह ने कहा कि मैं झारग्राम में प्रचार के लिए आने वाला था, दुर्भाग्य से मेरा हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और मैं आप लोगों के दर्शन करने के लिए उपस्थित नहीं हो पाया।

ममता ने कांग्रेस पर बोला हमला: टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक उनके शरीर में सांस है वो बीजेपी से लड़ती रहेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी की दलाल है, जनता कांग्रेस को एक भी वोट न दें। चोट लगने के बाद पहली बार ममता बनर्जी ने सोमवार को जनसभा को संबोधित किया।

टीएमसी नेता ने कहा कि आप तृणमूल कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाइए, बंगाल में एम्स के तर्ज पर अस्पताल बनाया जाएगा। ममता बनर्जी ने इस दौरान व्हील चेयर पर बैठकर सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश मे गैस की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार लगातार आम लोगों का शोषण कर रही है।

इधर पश्चिमी मेदिनीपुर की दांतन में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल को सोनार बनाने की बात करने वाले बताए कि असम, गुजरात, एमपी सोनार क्यों नहीं बना?