बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार (7 जनवरी) को जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष की चोट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि क्या आइशी घोष को हकीकत में चोट लगी है? जांच करके स्थिति स्पष्ट की जाए। वहीं, आइशी की मां शर्मिष्ठा घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि हमला प्लानिंग के तहत किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोले दिलीप घोष: बीजेपी हेडक्वॉर्टर में मीडिया को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने आइशी घोष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘जेएनयू मामले में अगर किसी को चोट लगी है तो उसे हर जगह दिखाना चाहिए। यह स्पष्ट नहीं है कि सिर में चोट लगी है या रंग डाला गया। इसकी अभी जांच नहीं हुई है। अगर यह नकली चोट है तो मुझे आश्चर्य है कि उनका स्तर कितना नीचे गिर गया है।’’
Hindi News Today, 8 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आइशी की मां ने किया पलटवार: जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले के विरोध में दुर्गापुर में एक रैली निकाली गई। इसमें आइशी की मां ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिलीप घोष जैसे लोग मेरी बेटी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसने हमले का बहादुरी से सामना किया। वह सवाल उठा रहे हैं कि मेरी बेटी नकली घाव दिखा रही है। इस तरह की बातों से मेरी बेटी व बाकी लोगों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, जो निरंकुश सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं।’’
जेएनयू में 36 लोग हुए थे घायल: बता दें कि 5 जनवरी की रात जेएनयू में हुए हमले में 32 छात्र, 2 प्रोफेसर और 2 सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गए थे। करीब 100 नकाबपोश लोगों ने जेएनयू कैंपस में हमला किया था। उस दौरान आइशी के सिर व हाथ में चोट लगी थी। इस हमले का आरोप आरएसएस की स्टूडेंट इकाई एबीवीपी पर लगाया गया है। हालांकि, एबीवीपी ने आरोपों को नकार दिया है।