Bengal Bandh: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर हैं। इस प्रदर्शन को ‘नबन्ना अभियान’ नाम दिया गया है। छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। यह बंद बुधवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। इस बंद को नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है, लेकिन ममता बनर्जी का दो टूक कहना है कि बुधवार को कोई बंद नहीं रहेगा। सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं, नबन्ना प्रोटेस्ट के बीज आज जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल भी है।

बंगाल में बस और ट्रेन सेवा प्रभावित: सुबह से ही बंद के आह्वान के कारण पश्चिम बंगाल में बसें और ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट समेत प्रमुख एयरलाइनों ने शहर की खराब परिवहन व्यवस्था के कारण उड़ान बाधित होने की चेतावनी जारी की। प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ छिटपुट झड़प करते देखा गया। इस बीच, टीएमसी और भाजपा नेताओं के बीच इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा।

क्या है कोलकता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: कोलकाता पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में 31 वर्षीय प्रशिक्षु चिकित्सक का शव मिलने के एक दिन बाद 10 अगस्त को रॉय को गिरफ्तार किया था। सीसीटीवी फुटेज और चिकित्सक के शव के पास एक ब्लूटुथ उपकरण मिलने के बाद रॉय की गिरफ्तारी की गयी थी। जिसे कॉलेज के सेमीनार हॉल में प्रवेश करते हुए कथित तौर पर देखा गया जहां सुबह करीब चार बजे शव मिला था।

Live Updates

Bengal Bandh LIVE Updates: BJP का आज 12 घंटे का बंगाल बंद

07:53 (IST) 28 Aug 2024
Bengal Bandh LIVE Updates: सुकांत मजूमदार की छात्रों को रिहा करने की मांग

Bengal Bandh LIVE Updates: सुकांत मजूमदार ने नबन्ना अभियान प्रोटेस्ट के तहत गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है।

07:52 (IST) 28 Aug 2024
Bengal Bandh LIVE Updates: नबन्ना अभियान का आयोजक सयान लाहिड़ी गिरफ्तार

Bengal Bandh LIVE Updates: कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजक स्टूडेंट लीडर सयान लाहिड़ी को गिरफ्तार किया है। लाहिड़ी पश्चिम बंग छात्र समाज से जुड़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि लाहिड़ी ने नबन्ना मार्च से पहले कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में किसी नेता से मुलाकात की थी।

07:51 (IST) 28 Aug 2024
Bengal Bandh LIVE Updates: नॉर्थ 24 परगना में पटरी पर उतरे BJP कार्यकर्ता

Bengal Bandh LIVE Updates: बंगाल बंद के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस बीच बीजेपी विधायक अशोक कीर्तनिया की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नॉर्थ 24 परगना के बनगांव स्टेशन पर ट्रेन रोक दी।

07:49 (IST) 28 Aug 2024
Bengal Bandh LIVE Updates: कूचबिहार में BJP के दो विधायक डिटेन

Bengal Bandh LIVE Updates: बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी के दो विधायकों को डिटेन किया गया है। ये विधायक बस टर्मिनस से बसों को रोकने की कोशिश कर रहे थे। बंगाल पुलिस ने बंद के समर्थन में अलग-अलग जगह से इन विधायकों मालती राव रॉय और मिहिर गोस्वामी को डिटेन किया।

07:49 (IST) 28 Aug 2024
Bengal Bandh LIVE Updates:

Bengal Bandh LIVE Updates: बीजेपी की ओर से बुलाए गए 12 घंटे के बंद का असर हावड़ा ब्रिज पर कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। अन्य दिनों की तरह आज भी सुबह गाड़ियों की आवाजाही देखने को मिली। वहीं, बाजार हाट भी खुला हुआ है। अब देखना है कि क्या समय बढ़ने के साथ-साथ बीजेपी समर्थक जब रास्ते पर उतरते हैं तो बंद का कितना असर देखने को मिलता है।

Bengal Bandh LIVE Updates: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। नबन्ना अभियान के तहत सचिवालय तक मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा।