जैसे-जैसे दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं लोगों में इसको लेकर डर भी कम हुआ है। कुछ दिन पहले हर मिनट पर बजने वाली कोरोना हेल्पलाइन नंबर 1031 पर कम हुई कॉल की संख्या से यह बड़ी राहत की खबर सामने आई है।

यह खबर सिर्फ कॉल सेंटर के आंकड़े ही नहीं बल्कि दिल्ली के अस्पतालों में लगतार भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या के आंकड़े से भी सामने आया है। सोमवार को दिल्ली में अब तक सबसे कम मरीज भर्ती होने वाला दिन रहा। सोमवार को दिल्ली में केवल 50 मरीज अस्पताल तक पहुंचे हैं। दिल्ली सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए 1031 कॉल सेंटर शुरू किया है। इस सेंटर पर कोरोना संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

इस कॉल सेंटर पर एक मई से 23 मई तक का आंकड़ा बताता है कि मई के पहले सप्ताह में कोरोना से प्रभावित लोगों के कॉल की संख्या 1500 से 1600 बीच थी। लेकिन 10 मई के बाद इन आंकड़ों में बड़ा इजाफा दर्ज किया गया था। यह प्रतिदिन दो हजार कॉल तक पहुंच गई। सरकारी सेंटर पर मई माह में सबसे अधिक कॉल 11 मई को आए, उस दिन 2404 लोगों ने इस केंद्र से कोरोना संबंधित जानकारी मांगी। इन सबसे व्यस्तम दिनों में 40375 कुल कॉल आई है। 17 मई तक यह आंकड़ा दो हजार कॉल से अधिक ही रहा।

इसके बाद 18 मई से 23 मई के बीच इस आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई। 23 मई को इन कॉल की संख्या गिरकर 1185 तक पहुंच गई जो इस माह का सबसे कम था। वहीं, एक अप्रैल से लेकर 24 मई तक 54 दिन के दौरान 63830 कोरोना मरीज भर्ती हुए थे। जबकि इस दौरान में 46848 मरीज ठीक होकर अपने घर को गए है। अस्पतालों में मरीजों के पहुंचे का आंकड़ा भी 5 गुना तक गिरा है।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने मंगलवार को कहा कि उसने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी अभियान में सरकार का समर्थन करते हुये उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद अस्पतालों को 1,000 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर वितरित किये हैं।