एक इंटरव्यू में जब चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या आपने करन थापर वाला इंटरव्यू पीएम मोदी को बार-बार दिखाया था 2014 की चुनाव की तैयारी के लिए? इसका जवाब देते हुए किशोर ने कहा, ‘सच ये है कि ये एक अफवाह है।’ जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ‘ये सत्य तो बिल्कुल नहीं है। इंटरव्यू मेरे मोदी से जुड़ने के पहले की घटना है। मैं मोदी के साथ 2011 में आया। इंटरव्यू 2007 का था। करन थापर का दावा उन तक ही सीमित है कि उनका वाला इंटरव्यू बार बार दिखाया गया।’

बंगाल चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर का कहना है कि भाजपा बंगाल में एक बड़ी राजनीतिक ताकत है और इसे कम नहीं आंका जा सकता है। मालूम हो कि प्रशांत किशोर सोशल मीडिया ऐप क्लबहाउस पर एक बातचीत में बंगाल चुनावों में भाजपा के लिए बेहतर परिणामों की भविष्यवाणी करते दिखाई दिए थे। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि ममता बनर्जी राज्य में सबसे शक्तिशाली नेता रहीं हैं और उन्हें एक बड़े अंतर से जीत हासिल होगी।

प्रशांत किशोर ने कहा, “कोई गलती न करें। भाजपा बंगाल में एक बड़ी राजनीतिक शक्ति है और इसके बारे में कोई दो राय नहीं हैं। लेकिन हर चीज में तथ्य होने के बाद, भाजपा 100 पार नहीं करेगी और तृणमूल जीतने जा रही है … और वे बड़ी जीत हासिल कर रहे हैं।”

बता दें कि बीजेपी ने प्रशांत किशोर की बातचीत की क्लिप साझा करते हुए कहा कि रणनीतिकार ने अनजाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बंगाल में एक लोकप्रिय नेता के रूप में बताया और राज्य के चुनावों में बीजेपी का पक्ष लिए बिना जीत की वजह बताई।

प्रशांत किशोर ने कहा, “वे सार्वजनिक मंच पर कही गई बात को कैसे कह सकते हैं कि लीक हो गयी ? किसी ने कहा कि लोग इस बारे में ट्वीट कर रहे हैं। मैंने कहा अगर वे सुन रहे हैं तो क्या समस्या है।”

बता दें कि भाजपा के कई नेताओं ने प्रशांत किशोर की बातचीत के लिंक को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव में जीत हासिल कर ली है और किशोर ने भाजपा की जीत की घोषणा कर दी है।