भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे मैच में भारत ने सुपर ओवर में कीवियों को मात दी और पांच मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की जीत पर अमित शाह के बेटे व बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्विटर पर भारतीय टीम को बधाई दी जिसके बाद वह खुद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।

ट्विटर पर बधाई देते हुए जय शाह ने लिखा, एक और सुपर ओवर… एक और सुपर जीत। गेंद और बल्ले से क्रिकेट का अच्छा प्रदर्शन। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 4-0 से बढ़त पर बधाई।

उनके इस ट्वीट पर ग्लोबल इंडियन नाम के ट्विट हैंडल से रिप्लाई करते हुए लिखा गया। आपको किस आधार पर बीसीसीआई का सचिव बनाया गया है। इंतजार कीजिए और देखते रहिए पांच सालों में बीसीसीआई भी भारतीय अर्थव्यवस्था की तरह हो जाएगी।

एक अन्य यूजर ने लिखा है मोटा भाई का असर है कुछ लास्ट में सब फिक्स कर देता है। एक शख्स ने तंज कसते हुए लिखा है, मोटा भाई को धन्यवाद जो उन्होंने आपको बीसीसीआई में शामिल किया इस वजह से हम सारे मुकाबले जीत रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में चार मैच जीतकर 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने तीसरा  और चौथा मुकाबला सुपर ओवर में जीता। यह दोनों टी-20 मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर मुकाबला  हुआ था। इस रोमांचक मैच में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर बढ़त बना ली है।